राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ में 30 लाख की लागत से नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ में 30 लाख की लागत से नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन भोरंज की विधयाका कमलेश कुमारी जी के द्वारा किया गया  ।
इस अवसर पर कमलेश कुमारी जी  ने सभी विद्यार्थियों को व इलाका वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा की सवका साथ सवका विकास हमारी सरकार का ध्येह है और हम इस के लिए बचनबद हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कर्मचारियों को अधिकतम लाभ सरकार ने दिया है: जय राम ठाकुर
Next post स्वनिति इनिशिएटिव संगठन द्वारा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में इको-वॉरियर ग्रीन स्कूल प्रतियोगिता की आयोजित