विधानसभा चुनावों से पहले 22 नायब तहसीलदारों को मिला पदोन्नति का तोहफा

विधानसभा चुनावों से पहले 22 नायब तहसीलदारों को मिला पदोन्नति का तोहफा।विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश सरकार ने 22 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया है। इसके तहत नायब तहसीलदार पुखरी लक्ष्मण सिंह, नायब तहसीलदार चम्बा सदर संदीप कुमार, नायब तहसीलदार उदयपुर शांता कुमार, नायब तहसीलदार हरिपुरधार सतेंद्र जीत, नायब तहसीलदार बड़सर गिरी राज, नायब तहसीलदार कार्यालय मंडलायुक्त कांगड़ा रजत सेठी, नायब तहसीलदार थुनाग नितेश ठाकुर, नायब तहसीलदार जोगिंद्र नगर साजन, नायब तहसीलदार एफएसएनटी शालाघाट पूजा शर्मा, नायब तहसीलदार कोटगढ़ अनिल राणा, नायब तहसीलदार निचार अभिषेक चौहान, नायब तहसीलदार पूह जय सिंह, नायब तहसीलदार जुन्गा ललित कुमार, नायब तहसीलदार गेलोर राधिका, नायब तहसीलदार कार्यालय मंडलायुक्त मंडी रमेश कुमार, नायब तहसीलदार पांगी अजय कुमार, नायब तहसीलदार धीरा सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार एसएनटी नैना टिक्कर अनुजा शर्मा, नायब तहसीलदार सदर बिलासपुर रेखा देवी, नायब तहसीलदार बंगाणा धर्मपाल, नायब तहसीलदार धर्मशाला राकेश कुमार तथा नायब तहसीलदार धारवाल हंसराज को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है।

http://dhunt.in/CtwBp?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “पंजाब केसरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मंडी -कुल्लू बाया कटौला सड़क मार्ग अवरुद्ध
Next post ऊर्जा मंत्री ने स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थान तथा पेयजल योजनाओं का किया लोकार्पण