बैजनाथ विधानसभा की सलेहरा पंचायत की गनूणू खड्ड मे बनकर तैयार हुये भव्य पुल का विधिवत् उद्धघाटन कर मुलख राज प्रेमी ने जनता को समर्पित किया ।उन्होंने कहा कि आजादी के आज 75 वर्षो तक किसी ने भी इस पुल को बनाने बारे नही सोचा मगर आज हिमाचल की जय राम भाजपा सरकार ने इस और ध्यान दिया जिसका परिणाम आज ये भव्य पुल तैयार कर यहाँ की जनता को बैजनाथ विधानसभा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी का अभार एंवम धन्यवाद करता हूँ ,साथ ही लोक निर्माण विभाग व निर्माणकर्ता ठेकेदार का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इतने कम समय मे ये निर्माणकार्य किया ।