सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन लगभग 185 युवाओं ने क्लियर किया ग्राउंड टेस्ट

हमीरपुर 19 जनवरी। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को बिलासपुर जिले की तहसील झंडूता और हमीरपुर जिले की तहसील हमीरपुर तथा बड़सर के युवाओं का फिजिकल टेस्ट लिया गया।
थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि रविवार के लिए 562 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए थे। इनमें से लगभग 480 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे। लगभग 210 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ क्लियर की। अन्य फिजिकल टेस्टों जैसे- पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि के बाद रविवार को लगभग 185 उम्मीदवार मेडिकल जांच के लिए चयनित हुए।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना तथा अंब के युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। इनकी एंट्री भी सोमवार को तड़के ही आरंभ कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मंडी क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-14 बॉयज़ टीम को जिला टूर्नामेंट की जीत के लिए सम्मानित किया
Next post मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज ज्वाली में जन समस्याएं सुनीं