दरूण की महिलाएं सीखेंगी अचार, पापड़ और मसाला पाउडर बनाना

भोरंज 20 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर की ओर से सोमवार को विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत दरूण में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। इस शिविर में स्थानीय महिलाओं को अचार, पापड़ और मसाला पाउडर इत्यादि खाद्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक की खरवाड़ शाखा के प्रबंधक कर्ण सिंह और आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने महिलाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं घर में ही अपना उद्यम स्थापित कर सकती हैं। वे स्वयं सहायता समूह का गठन करके भी अपना कारोबार आरंभ कर सकती हैं। कर्ण सिंह और अजय कुमार कतना ने बताया कि अपना उद्यम या कारोबार आरंभ करने के लिए महिलाएं विभिन्न बैंकों या सरकारी विभागों की योजनाओं की मदद ले सकती हैं।
इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सभी प्रतिभागी महिलाओं को आरसेटी की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण, वर्दी, स्टेशनरी का सामान और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान, कुलभूषण और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 21 जनवरी को निर्धारित गाड़ियों की पासिंग तथा ड्राईविंग टेस्ट स्थगित
Next post गेयटी थिएटर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस : अनुपम कश्यप