PM मोदी का ये चश्मा देखा क्या? जानें इसकी खासियत और इससे कैसे बदलेगी आपकी दुनिया

Read Time:6 Minute, 37 Second

PM मोदी का ये चश्मा देखा क्या? जानें इसकी खासियत और इससे कैसे बदलेगी आपकी दुनिया।नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में मेटावर्स टेक्नोलॉजी वेब 3 वाला चश्मा लगाया. आखिर मेटावर्स में ऐसा क्या है, क्यों हर कोई इसकी बात कर रहा है और भविष्य में ये कैसे हमारी दुनिया को बदलने वाला है.भविष्य की इस तकनीक के आने के बाद क्या वाकई हम वास्तविक और वर्चुअल दुनिया में फर्क करना भूल जाएंगे, आइए इसके बारे में समझ लेते हैं. मेटावर्स एक ऐसी मायावी दुनिया है, जहां आपकी मौजूदगी नकली होगी, लेकिन काम असली होंगे.

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस का अनुमान है कि 2024 तक मेटावर्स का बाजार 800 बिलियन डॉलर तक का हो जाएगा. और बैंक ऑफ अमेरिका ने मेटावर्स को उन 14 टेक्नोलॉजी में शामिल किया है, जो हमारी जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही हैं.

मेटावर्स क्या है?

मेटावर्स एक तरह की आभासी दुनिया है. इस तकनीक से आप वर्चुअल आइंडेंटिटी के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में घुसते हैं. यानी आपका शरीर वहां नहीं होता, आपकी जगह आपका एक रूप वहां मौजूद होता है. यह एक अलग दुनिया होती है और यहां आपकी अलग पहचान होती है. मेटावर्स ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी कई टेक्नोलॉजी को मिलाकर काम करता है. इसके लिए वर्चुअल हेडसेट की जरूरत होती है. इसके जरिए आप वर्चुअल दुनिया में घुस जाते हैं.

इस वर्चुअल दुनिया में हम और हमारे दोस्तों के वर्चुअल 3D अवतार होंगे, जिनके साथ हम मेटावर्स में कुछ भी कर सकेंगे, जिसे हम वास्तविक दुनिया में कर सकते हैं. यहां हम अपने रहने के लिए वर्चुअल घर और जमीन खरीद सकेंगे. मेटावर्स पर हम अपने दोस्तों के साथ डिस्को में एन्जॉय कर सकेंगे, उनके साथ खेल का लुत्फ उठा सकेंगे, फिल्में देख सकेंगे. हालांकि, इन सब चीजों को अंजाम देने के लिए हमारे वीआर बॉक्स का होना जरूरी होगा.

मेटावर्स वर्चुअल रियलिटी के बाद की दुनिया यानी ऑग्मेंटेड रियलिटी पर आधारित है. मेटावर्स दुनिया का बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म बनेगा. विभिन्न संसाधनों और कंपनियों के सहयोग से इन्हें बनाने में कई साल लग सकते हैं. तो, वस्तुओं और सेवाओं के जरिए अर्थव्यवस्था के विकास के लिए जब उस तरह के संसाधनों की जरूरत पड़ेगी, जो मौजूद नहीं हैं, तो संभव है कि नई कंपनियां भी बनेंगी.

मेटावर्स में आप क्या-क्या कर सकते हैं?

मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया होगी. आज जिस तरह हम गेमिंग दुनिया में अपने कैरेक्टर के लिए उपकरण और उसके अलग अलग कपड़े खरीदते हैं. उसी तरह मेटावर्स की दुनिया में लोग अपने प्रतिरूप के लिए कपड़े, जूते और हेयर स्टाइल को सुधारने के लिए पैसे खर्च करेंगे. उसी के मुताबिक मेटावर्स पर वो लोग भी मौजूद होंगे, जो लोगों के डिजिटल अवतारों को कपड़े बेचने, हेयर स्टाइल सुधारने की सर्विस ऑफर करेंगे. ऐसे में मेटावर्स लोगों के लिए एक बहुत बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म भी बनने वाला है.

कपड़ों, जूतों के कई बड़े ब्रांड्स मेटावर्स की दुनिया में कदम रखने की प्लानिंग करने लगे हैं. जल्द ही उनके वर्चुअल शॉप इस प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे. मेटावर्स पर इन चीजों को आप एनएफटी की मदद से खरीद सकेंगे. ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर एक तरफ कई लोग सेवाओं का फायदा उठाएंगे. वहीं दूसरी तरफ कई लोग इन सेवाओं को बेचकर खूब पैसा कमाएंगे.

भविष्य में इसके जरिए आप आप किसी भी वर्चुअल वर्ल्ड में पहुंच सकते हैं. मान लीजिए वर्चुअल टूर के दौरान रास्ते में आपको कोई शोरूम दिखा, तो आप वहां खरीदारी कर सकते हैं. इसके बाद वर्चुअली खरीदा गया आपका सामान हकीकत में आपके दिए पते पर पहुंच जाएगा. आप वर्चुअली ही किसी पार्टी, किसी शो में भी शामिल हो सकेंगे. आप ऑफिस से जुड़े काम या मीटिंग को भी वर्चुअली जाकर पूरा कर सकेंगे. आपका शरीर घर पर रहेगा, जबकि आपका रूप उस लोकेशन पर होगा. आप अपने हिसाब से कमांड देकर वो काम करा सकेंगे जो आप फिजिकली रहकर कर सकते हैं.

आप अपने दोस्तों को भी इसी तरह बुलाकर वर्चुअली उनसे मिल सकते हैं. कोरोना के बाद जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं, उस लिहाज से यह और महत्वपूर्ण हो जाता है. इस तरह घर में रहकर भी अपनों से मिलना काफी हिट हो सकता है. इसके अलावा मेटावर्स के आने के बाद एजुकेशन सेक्टर पूरी तरह बदल जाएगा. उस दौरान स्कूल में जाने की प्रासंगिकता पूरी तरह खत्म हो जाएगी. बच्चे बस एआर या वीआर बॉक्स अपनी आंखों पर लगाकर स्कूल का पूरा अनुभव पा सकेंगे.

http://dhunt.in/CwgiJ?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीएम मोदी के दौरे के बाद फिर होगी कैबिनेट, कर्मचारियों की 12 मांगों पर फैसला संभव।
Next post अब तक की सबसे बड़ी खोज! मंगल ग्रह पर मिले तरल पानी के सबूत।
error: Content is protected !!