राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने केन्द्रीय बजट का स्वागत किया

राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने कृषि क्षेत्र को बल देने के लिए केंद्रीय बजट में “प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना “शुरू करने का स्वागत किया है और कहा की इससे  कृषि उत्पादों की पैदाबार बढ़ाने , कृषि क्षेत्र में नवीनतम  तकनीक प्रारम्भ करने और कृषि फसलों के बिबिधिकरण की शुरुआत होगी जिससे  हिमाचल प्रदेश जैसे कृषि प्रधान राज्य को बिशेष लाभ मिलेगा जहां 90 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र से सीधे तौर पर जुडी है । उन्होंने कहा की इससे हिमाचल प्रदेश के  लगभग दास लाख कृषि परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा ।उन्होंने बताया  की   “प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना ” के अंतर्गत  पंचायत और ब्लॉक स्तर पर कृषि उपजों की   स्टोरेज सुविधा होने से अब किसानों को अपनी उपजों को आनन् फानन में मण्डियों में बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा जिससे किसान उचित दाम मिलने पर ही अपनी उपज बेच सकेंगे जिससे उन्हें अपनी फसलों के आकर्षक मूल्य मिलेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक खुशहाली का नया दौर शुरू होगा ।उन्होंने कहा की  “प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना ” से काँगड़ा चम्बा जैसे जिलों में सिंचाई सुविधाएँ  विकसित करने में सहायता मिलेगी जिससे किसान की बारिश पर निर्भरता कम होगी और बह बेझिझक अपने समय के अनुरूप  फसलों का रोपण कर सकेंगे । उन्होंने बताया की योजना के अन्तर्गत किसानों को ऋण सुविधा उपलब्ध करबाए जाने से किसानों  को साहूकारों या बिचौलियों के हाथों होने बाले शोषण से मुक्ति मिलेगी तथा किसानों की आत्महत्या जैसे मामले रोके जा सकेंगे ।

उन्होंने कहा की बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली लाने के लिए शुरू किये गए नए कार्यक्रम से हिमाचल जैसे ग्रामीण  राज्य को  विशेष लाभ होगा जहां  की देश में सर्वाधिक आबादी गांव में रहती है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को कौशल और निपुणता के कार्यक्रम शुरू करने से स्वरोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में बिद्यमान प्रतिभा का अधिकतम दोहन किया जा सकेगा जिससे गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और युवाओं की शहरों की और दौड़ बंद हो जाएगी जिससे गांव में रहने बाले बजुर्गों को भी बच्चों का सहारा मिल सकेगा । उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं , ग्रामीण युवाओं और भूमिहीन किसानों पर विशेष ध्यान देने से काँगड़ा चम्बा जैसे क्षेत्रों में  रोज़गार के नए साधन विकसित होंगे ।

उन्होंने कहा कि यह बजट   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  की  दूरदर्शिता और उनकी  ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों को विकसित और प्रोत्साहित करने  की सोच को दर्शाता है जिसका हिमाचल जैसे ग्रामीण और कृषि प्रधान राज्य को विशेष लाभ होगा । उन्होंने इसके लिए प्रधान मंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी को हिमाचल बसियों की ओर से कोटि कोटि धन्यवाद दिया और कहा की राज्य के लोग इसके लिए प्रधान मंत्री जी के बिशेष आभारी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री किशन कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया
Next post क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय शिमला द्वारा किया जा रहा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन