31 जुलाई को खोले जाएंगे सियूण्ड बांध के गेट

मंडी, 27 जुलाई: अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि पार्वती-3 पावर स्टेशन के सियूण्ड स्थित बांध में एकत्रित गाद की निकासी के लिए 31 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 31 जुलाई शाम 9 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जायेंगे, जिस कारण सियूण्ड बांध से लेकर लारजी तक सैंज नदी का जल स्तर बढ़ सकता है ।
उन्होंने आम लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि इस दौरान सैंज नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए एहतियात बरतें और नदी के किनारे न जाएं और न ही अपने मवेशियों को ले जाएं । उन्होंने पार्वती परियोजना प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि वे इस दौरान लोगों तथा पर्यटकों को विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा सैंज नदी के समीप न जाने बारे जागरूक करंे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महा-क्विज’ बागवानी-कृषि का महाक्विज राउंड 3 संपन्न, जल शक्ति मंत्री ने नवाजे विजेता
Next post एसआईयू मंडी पुलिस ने पैलेस कॉलोनी मंडी में एक व्यक्ति से 61.9 ग्राम हेरोइन बरामद