किन्नौर जिला के बचत भवन रिकांग पिओ में किसान गोष्ठी का आयोजन

     15 मार्च, 2025
जिला कृषि विभाग किन्नौर के कृषि तकनीकी प्रबंधन प्राधिकरण (आतमा) द्वारा आज जिला के रिकांग पिओ स्थित बचत भवन में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला किन्नौर के 200 किसान-बागवानों ने भाग लिया जिसमें महिला किसान भारी मात्रा में मोजूद थी।
जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश बंसल ने बताया कि इस किसान गोष्ठी में प्राकृतिक खेती के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है तथा रसायनिक खेती के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया और वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही वित्तीय सहायता पर जानकारी प्रदान की गई ताकि किसान-बागवानों की आय में वृद्धि हो सके।
इसके अतिरिक जिला पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को विभिन्न रोगों एवं उनके निदान के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके, विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिल सके।
जिला उप निदेशक उद्यान डॉ भूपेंद्र सिंह नेगी ने बागवानों को उन्नत किस्म के सेब के पौधों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा जलवायु परिवर्तन के दौर में उन्नत किस्मों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके अतिरिक्त किसान गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना एवं कृषि उपकरणों के लिए अनुदान सम्बन्धी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ताकि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल मिल सके।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आतमा डॉ राजेंद्र चौधरी, कृषि विकास अधिकारी परमजीत नेगी, भू संरक्षण अधिकारी डॉ राजेश धीमान, पशुपालन विभाग के डॉ राजेश भाटिया, उद्यान विभाग के डॉक वीएस नेगी, डॉ रूपेश नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपस में प्रेम-प्यार और भाईचारे का प्रतीक है होली पर्व – जगत सिंह नेगी
Next post राज्यपाल ने राष्ट्रस्तरीय होली उत्सव की शोभायात्रा में भाग लिया