राज्यपाल ने राष्ट्रस्तरीय होली उत्सव की शोभायात्रा में भाग लिया

सुजानपुर का चार दिवसीय राष्ट्रस्तरीय होली उत्सव शनिवार को संपन्न हो गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज दोपहर बाद उत्सव के समापन अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर उन्होंने चौगान में लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य संस्थाओं की प्रदर्शनियों की सराहना की।
इससे पहले, सुजानपुर पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया।
स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, उपायुक्त एवं राष्ट्रस्तरीय होली उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, मेला अधिकारी एवं एसडीएम संजीत सिंह, मेला पुलिस अधिकारी एवं एएसपी राजेश कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, नगर परिषद के पदाधिकारियों और अन्य गणमान्य लोगों ने राज्यपाल का स्वागत किया।
शाम को राज्यपाल होली उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किन्नौर जिला के बचत भवन रिकांग पिओ में किसान गोष्ठी का आयोजन
Next post निदेशक मण्डल ने निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए 219.46 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी