*हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज शाहपुर के वार्षिक फेस्ट ‘इंद्रहार’ के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत।*
शाहपुर,29 मार्च।
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (हाईट) कॉलेज शाहपुर के वार्षिक फेस्ट इंद्रहार के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के विकास में शिक्षा का अहम रोल है तकनीकी शिक्षा मुख्यधारा की शिक्षा के अतिरिक्त युवाओं में व्यवसायिक ज्ञान तथा कौशल को बढ़ाती है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार छात्रों को रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिया प्रतिबद्ध है ताकि वे औद्योगिक क्षेत्र की मांग के अनुरूप अपने कौशल का विकास कर सकें।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर हैं उन क्षेत्रों में आवश्यक कौशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना जरूरी है।
शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में निजी संस्थानों का अहम स्थान है और शाहपुर का यह संस्थान पिछले 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है और प्रदेश के विभिन्न इलाकों से बच्चे यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने संस्थान को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव सहायता एवं सहयोग प्रदेश सरकार से मुहैया करवाया जाएगा ।
उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया ।
संस्थान के एमडी दुष्यंत कायस्था ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम में आने पर उपमुख्य सचेतक का आभार जताया । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यहां पर एमएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बीबीए तथा बीसीए की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
संस्थान के प्राचार्य डॉ.अर्जुन ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी एवं संस्थान की अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी ।
इस अवसर पर इसरो के वैज्ञानिक रजत अवस्थी ने वीडियो कॉल के जरिए संवाद किया एवं भूकंप के बारे बात करते हुए कहा कि यह संवेदनशील क्षेत्र है और यहाँ पर अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए जाना जरूरी है ताकि भूकम्प के आने पर तुरंत जानकारी मिल सके ।
संस्थान के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
*यह रहे उपस्थित*
एसडीएम शाहपुर करतार चंद,संस्थान के चेयरमैन रमन कायस्था,एमडी दुष्यंत कायस्था,स्वाति कायस्था, डीन डॉ.नरेश अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,प्रदीप बलौरिया,जिप सदस्य नीना ठाकुर,पुष्पा जरयाल,प्रधान सिहवां अजय बबली,कमल कटोच,संस्थान का समस्त स्टाफ,छात्र छात्राएं तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।