बीमार बच्चों के मायूस चेहरों पर पलक झपकते ही खुशी ले आते हैं ‘क्लाउनसेलर्स’

Read Time:3 Minute, 18 Second

Happiness Therapy : बीमार बच्चों के मायूस चेहरों पर पलक झपकते ही खुशी ले आते हैं ‘क्लाउनसेलर्स’।राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक बाल चिकित्सालय के ‘क्लाउनसेलर्स’ की टीम के पहुंचते ही वार्ड में भर्ती बीमार बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ जाती है. मरीज उनके अभिभावक और तीमारदार भी ‘क्लाउनसेलर्स’ के साथ मस्ती करते नजर आते हैं.।रंग बिरंगे कपड़े पहन जोकर का हुलिया बनाकर गीता कालोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में हर शनिवार पहुंचने वाला स्वयंसेवकों का यह समूह ‘मेडिकल क्लाउनसेलर्स’ का है, जिसका मकसद उपचाराधीन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना है.

इस समूह में अलग अलग पेशे से जुड़े लोग हैं जो हर शनिवार को अस्पताल के वार्ड में भर्ती बच्चों को हंसाने और उनका मनोरंजन करने का प्रयास करते हैं, ताकि वे कुछ देर के लिए अपनी परेशानियों को भूल सकें. ‘क्लाउनसेलर्स’ के आने से बच्चों के अलावा अस्पताल में मौजूद सभी लोगों के लिए माहौल कुछ देर के लिए खुशनुमा हो जाता है.

मूल रूप से हरियाणा के हिसार से ताल्लुक रखने वाली शीतल अग्रवाल ने ‘क्लाउनसेलर्स’ का गठन किया है. अग्रवाल ने पीटीआई भाषा से कहा ‘चेहरे पर मुस्कान लाने के प्रति मेरा जुनून मुझे इस यात्रा पर ले आया. मैं धारा से अहमदाबाद में एक रिट्रीट में मिली थी. जहां उसने खुद को एक ‘मेडिकल क्लाउन’ के रूप में पेश किया. मैं उत्सुक थी. वापस आई और बोला कि यह क्या है.’

उन्होंने कहा ‘मुझे यह आकर्षक लगा और मैं उन लोगों के साथ मुस्कान साझा करने की खुशी का अनुभव करना चाहती थी, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. दिल्ली में कोई ऐसा नहीं कर रहा था और मैं वास्तव में इसे करना चाहती थी. इस तरह ‘क्लाउनसेलर्स फाउंडेशन’ एक गैर लाभकारी संगठन की शुरुआत हुई’

अग्रवाल ने कहा ‘हम भाग्यशाली थे कि हमने दिल्ली के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के साथ इसकी शुरुआत की क्योंकि यह अस्पताल बच्चों के लिए है.’ नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत अभिषेक बंसल उस समूह का हिस्सा हैं, जो हर शनिवार को अस्पताल का दौरा करता है. बंसल ने कहा ‘जब हम अपनी मजेदार हरकतों से बच्चों को हंसाते हैं, तो यह उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मददगार होता है.’

http://dhunt.in/CEgNq?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बुध चलेंगे सीधी चाल, ये 4 राशि वाले हो सकते हैं मालामाल
Next post हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर आज से काले बिल्ले लगाकर करेंगे विरोध
error: Content is protected !!