
सजन सिंघ 248 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
सजन सिंघ उम्र 21 साल बासी लम्बेहरा पीओ क्याह तहसील तहसील और जिला हमीरपुर के कब्जे से 248 ग्राम भांग (चरस) बरामद।सके खिलाफ पी.एस. सदर हमीरपुर में एनडीपीएस एक्ट का मामला FIR संख्या 180/22 दिनांक 27/07/2020 U/S 20 दर्ज। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।