31 जुलाई को खोले जायेंगे लारजी पन विद्युत परियोजना के गेट

मंडी 29 जुलाई । लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए 31 जुलाई प्रातः 6 बजे से परियोजना के सभी गेट खोले जायेगें । यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, थलौट ने देते हुए बताया कि यह कार्य 31 जुलाई प्रातः 6 बजे से आगामी 18 घंटे तक जारी रहेगा ।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अवधि के दौरान ब्यास नदी के समीप न जाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दो दिवसीय महिला नेतृत्व शिखर सम्मेलन आटीआई मंडी में आरंभ
Next post 30 जुलाई से 2 अगस्त तक मंडी जिले के कुछ भागों में भारी वर्षा की येलो चेतावनी