युवा सेवा एवं खेल विभाग ज़िला स्तर पर तीन उत्कृष्ट युवा मण्डलों को नकद पुरस्कार से करेगा सम्मानित

Read Time:3 Minute, 39 Second
युवाओं की क्षमता निर्माण मजबूत करने व युवा मण्डलों द्वारा किए गए स्वैच्छिक कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए ज़िला स्तर पर तीन उत्कृष्ट स्वैच्छिक युवा क्लबों को प्रदेश सरकार द्वारा नकद पुरस्कार (प्रथम पुरस्कार 51,000, द्वितीय पुरस्कार 31,000 तथा तृतीय पुरस्कार 21,000) से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सविन्द्र सिंह कायथ ने दी।
उन्होंने कहा कि ज़िला के विभिन्न स्वयंसेवी युवा संस्थाओं, नोडल क्लबों द्वारा प्रथम जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक किए गए विकास उन्मुख स्वैच्छिक गतिविधियों के आधार पर प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे है जिसके लिए निर्धारित प्रपत्र ज़िला युवा एवं खेल सोलन के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किए जा सकते है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सोसाईटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1860 (संशोधित 2006) में पंजीकृत युवा स्वैच्छिक संस्थाएं सुपात्र होंगे, आवेदनकर्ता युवा संस्था सम्बन्धित गतिविधियों में आवेदन वर्ष से तीन वर्ष पूर्व से कार्यरत होना चाहिए, पुरस्कार निर्धारित के लिए विचाराधीन सभी कार्य स्वैच्छिक रूप से किए गए हों व इनका प्रभाव गुणात्मक व संख्यात्मक रूप से सत्यापित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो युवा मण्डल नेहरू युवा केन्द्र से पुरस्कार प्राप्त कर चुके है वे इसके पात्र नहीं होंगे। स्वैच्छिक संस्था/नोडल क्लबों द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी। इसमें राष्ट्रीय विकास, राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक, समाजसेवा, समाज उत्थान, जागरूकता, समसामयिक युवा विषयों पर निर्णायक पहल, खेल, सृजनात्मक व साहसिक गतिविधियों का आयोजन, नशा प्रवृति रोकथाम व जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, समसामयिक ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर कार्यवाही जैसे कोविड-19, एड्स, टीबी, डिप्रेशन, डायबिटीज, जल संरक्षण, रक्तदान शिाविर, जैविक खेती, कमजोर वर्गो के उत्थान व कल्याणकारी योजनाओं का प्रतिपादन आदि कार्य शामिल हैं।
खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा मण्डलों के प्रस्ताव जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय में 31 अगस्त, 2022 तक आमंत्रित किये गए जिसके उपरांत आए आवेदनों को रद्द समझा जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष 01792-223462 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिलाओं को फेसबुक के माध्यम से अश्लील फोटो व विडियो भेजकर धमकाने वाला शातिर अपराधी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार ।
Next post सीनियर वर्ग जूडो के लिए ट्रायल 31 जुलाई को ऊना में
error: Content is protected !!