मोढेरा बनेगा देश का पहला सोलर विलेज, क्‍या है PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्‍ट की खूबियां

Read Time:5 Minute, 43 Second

Solar village of India: मोढेरा बनेगा देश का पहला सोलर विलेज, क्‍या है PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्‍ट की खूबियां.।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को गुजरात के दौरे पर होंगे। पीएम मोदी नौ से 11 अक्टूबर के बीच अपने गृह राज्य गुजरात में होंगे।अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के इस दौरे के दौरान ही मेहसाना जिले का मोढेरा गांव (Modhera Village) देश का पहला सोलर विलेज बनेगा। आइए इस रिपोर्ट में जानें पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्‍ट की खूबियां…

देश का पहला सोलर विलेज घोषित होगा मोढ़ेरा

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मेहसाना जिले के मोढेरा गांव को देश का पहला सोलर विलेज घोषित करेंगे। यह 24 घंटे (24×7) सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला गांव होगा। अपनी तरह की यह पहली परियोजना है जो प्रधानमंत्री मोदी के स्‍वच्‍छ ऊर्जा के दृष्टिकोण को साकार करती है। मोढेरा (Modhera Village) सूर्य मंदिर भी स्थित है। प्रधानमंत्री यहां दो मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

गुजरात में पकड़ी गई हेरोइन की बड़ी खेप में सामने आया पाकिस्‍तान के बड़े ड्रग डीलर का नाम, DGP ने किया खुलासा


ऐसे काम करता है यह प्रोजेक्‍ट

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मोढेरा गांव (Modhera Village) में स्‍वच्‍छ ऊर्जा परियोजना के तहत जमीन पर एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। मोढेरा गांव (Modhera Village) में सभी आवासीय एवं सरकारी इमारतों की छतों पर 1,300 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं। सभी पैनल बैटरी ऊर्जा संरक्षण प्रणाली (battery energy storage system, BESS) के जरिये आपस में जुड़े हुए हैं।


हर घर में होती है आपूर्ति

इस परियोजना की खास बात यह है कि मोढेरा गांव के हर मकान को इसी से बिजली की आपूर्ति होती है। यानी यह गांव खुद अपने इस्‍तेमाल की बिजली बनाता है। इस योजना के कारण घरों में बिजली के बिल मामूली या न के बराबर आने लगे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट- परियोजना पर 80.66 करोड़ रुपए हुए खर्च

अक्षय ऊर्जा में आत्‍मनिर्भर बन सकते हैं हमारे गांव

केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह परियोजना देश की दूरगामी जरूरतों को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है। यह परियोजना दर्शाएगी कि कैसे भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता आम लोगों को सशक्त बना सकती है। यह परियोजना उस भविष्‍य की तस्‍वीर है जिसमें देश का हर गांव स्‍वच्‍छ बिजली उत्‍पादन में आत्‍मनिर्भर बन सकता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी मौजूद

रिपोर्टों के मुताबिक मोढेरा ही नहीं बल्कि सुजानपुर और समलानापरा के 1383 मकानों में सौर ऊर्जा से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर विश्व प्रसिद्ध मोढेरा सूर्य मंदिर में 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो और हेरिटेज लाइटिंग का आयोजन किया जाएगा। इसमें इस्‍तेमाल होने वाली बिजली भी इसी सौर ऊर्जा परियोजना से आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक मोढेरा देश का पहला ऐसा आधुनिक गांव घोषित होने जा रहा है जहां सौर आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मौजूद है।

Gujarat News: 350 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, ICG और ATS ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

तेजी से बढ़ रहा सौर ऊर्जा का इस्‍तेमाल

हाल ही में इंस्टीट्यूट फार एनर्जी इकोनामिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (आइईईएफए) की एक रिपोर्ट आई थी। इस रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई गई है कि वित्त वर्ष 2022-23 तक भारत की घरेलू रूफटाप (छत पर लगाए जानेवाले सोलर पैनल) क्षमता में 60 फीसद तक इजाफा हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि जागरूकता के प्रसार के चलते आम लोगों की सौर ऊर्जा में दिलचस्‍पी बढ़ी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट- भारत जल्द हासिल कर लेगा सौर ऊर्जा का अपना लक्ष्य

http://dhunt.in/D1cyA?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री 9 को सराज में
Next post केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के आकांक्षी जिले चम्बा में विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया और इसे स्टार्टअप से जोड़ा, राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
error: Content is protected !!