मनाली की ओर से दारचा और लेह की ओर से सरचू पर यातायात रोक दिया
मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) में दोपहर से नियमित यातायात गतिविधि के बावजूद सूरज ताल पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। रात में यातायात का गुजरना सुरक्षित नहीं है। मनाली की ओर से दारचा और लेह की ओर से सरचू पर यातायात रोक दिया जायेगा। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी जाती है की वे अनावश्यक यात्रा ना करें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष:
9459461355 ,
कंट्रोल रूम:
8988092298
https://youtu.be/xlpVR-DnwYQ