कुल्लू पुलिस ने नदी में फँसे लोगों का किया बचाव

आज दिनांक 31.07.22 को पुलिस थाना पतलीकुहल के अंतर्गत 14 मील के पास कुछ आदमी नदी में फँसे थे । जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस थाना पतलीकुहल के ASI जगदीश चन्द अन्य मुलाजमानो के साथ मौका पर पहुचे तथा फँसे हुये व्यक्तियों को स्थानिय लोगों व राफ्टींग टीम की मदद से सुरक्षित निकाला गया । बताया गया कि अमर थापा पुत्र नन्द बहादुर थापा मूल निवासी नेपाल व उम्र 40 अपनी पत्नी पुष्पा उम्र 40 साल व बेटे हरी वहादूर व उम्र 24 साल के साथ सुबह समय करीव 7.30 बजे लकड़ी लेने 14 मील के पास व्यास नदी के बीच में घने पेडों का टापू में गये थे जो नदी में बाड़ आने से बहीं फँस गये थे । जिन्हें police टीम ने स्थानिय लोगों व राफ्टींग टीम की मदद से सुरक्षित निकाला गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post औट से आगे कारा नामक स्थान के पास व्यास नदी का पानी बढ जाने के कारण पानी सड़क मे पंहुच गया
Next post जिला लाहौल स्पिति के लाहौल उपमण्डल में काफी बारिश हुई जिस दौरान नालों व नदियों में जलस्तर में वृद्धि देखने में मिली