पशु पालन विभाग पांगी द्वारा फुल यात्रा के उपलक्ष में काफ रैली व एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

पशु पालन विभाग पांगी द्वारा फुल यात्रा के उपलक्ष में काफ रैली व एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आवासीय आयुक्त पांगी श्री अजय कुमार यादव जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस दौरान पशुपालक अपनी अपनी बछडियां लाए थे, जिनमे बछड़ियों को दो वर्गो में बांटा गया था, 1-6 महीने व् 7-12 महीने, इस दौरान एक प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमे बछड़ी कि नस्ल, उनके रख रखाव, टीकाकरण आदि के आधार पर सबसे उत्तम बछड़ी को प्रथम घोषित किया गया। जिसमे पशुपालक श्री मित्तल कि रंगू व् श्री मानसिंह कि चमेली बछडियो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान विभाग द्वारा, आये हुए सभी पशुपलकों को 600 रूपये कि फीड सपलीमेन्ट किट्स भी बांटी गई।
सहायक निर्देशक डॉ सुरेंदर ठाकुर ने पशुपालको को विभाग कि लाभकारी योजनाओं कि जानकारी दी व् उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया।
इस दौरान अन्य विभाग जैसे क़ृषि विभाग,कोआपरेटिव बैंक किलाड़ व् आत्मा प्रोजेक्ट से आये अधिकारीयों ने भी पशुपलकों के लिए अपने विभागों से कि जाने वाली सहायता व् लाभकारी योजनाओं के प्रति जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस दौरान सहायक निर्देशक पशु पालन विभाग पांगी डॉ सुरेन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ पशु चिकत्सा अधिकारी डॉ नरेश ठाकुर, डॉ अनिल शर्मा व् अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने 37.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होटल क्यारीबंगला का उद्घाटन किया
Next post हमीरपुर गांधी चौक से अस्पताल चौक तक बंद रहेगा यातायात