लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, शुक्र और बुध ग्रह की रहेगी असीम कृपा। ज्योंतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव देश- दुनिया और मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि फरवरी की शुरुआत में कुंभ राशि में बुध और शुक्र की युति (Shukra And Budh Ki Yuti) बनने जा रही है।
जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने जा रहा है। इस राजयोग को ज्योतिष में बेहद अहम और शुभ माना जाता है। इसलिए इस राजयोग के प्रभाव से 3 राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं.
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से सप्तम भाव में बनने जा रही है। जिसे वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय वैवाहिक जीवन में मधुरता देखने को मिलेगी। साथ ही पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। वहीं जो नौकरी पेशा लोग हैं, उनका प्रमोशन या इंक्रीमेंट इस अवधि में होने के आसार हैं। साथ ही जो लोग पार्टनरशिप में बिजनस करते हैं उनके लिए यह गोचर बहुत ही लाभ देने वाला साबित हो सकता है। अविवाहित लोगोंं को शादी का रिश्ता आ सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से मिथुन राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से नवम भाव में बनेगा। जिसे भाग्य और विदेश स्थान का भाव माना गया है। इसलिए नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वक्त बेहद शानदार रहेगा। कहीं से नई जॉब का कोई प्रपोजल आपको मिल सकता है। वही जो काम आपके रुके हुए थे, वो बन सकते हैं। कार्य में सिद्धि के योग बन रहे हैं। वहीं जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में सफलता मिल सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में बनने जा रहा है। जिसे भौतिक सुख और माता का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है।
साथ ही इस समय आप प्रापर्टी और वाहन भी खरीद सकते हैं। वहीं जो लोग प्रापर्टी और रियल स्टेट का कारोबार करते हैं, उनको ये समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं इस समय आपको माता सहयोग प्राप्त हो सकता है।
Source : “जनसत्ता ”
Average Rating