वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं.
आज 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार का दिन (12 April 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है
-मेष राशि-उपाय-“ॐ नमः शिवाय नमः”
आज का दिन मिला जुला रहेगा .सुख के साधोनो पर खर्च होगा.पारिवारिक ज़िम्मेदारी का धयान रखें.,दिन के आरंभ में कुछ कार्यो को लेकगी लेकिन शीघ्र ही किसी अनुभवी का मार्गदर्शन मिलने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. शेयर अथवा अन्य जोखिम वाले कार्यो से अकस्मात लाभ होने की सम्भावना है. नौकरी अथवा व्यवसाय से जुड़ी महिलाओ में आज अन्य लोगो के प्रति हीन भावना रहेगी जिससे प्रेम सम्बन्धो में खटास आएगी. संध्या का समय मनोकामना पूर्ति वाला रहेगा परन्तु थकान अधिक रहने से उत्साहीनता दिखायेंगे. पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर निर्भर रहेगा.
-वृषभ राशि-उपाय-“ॐ चं चन्द्रमसे नमः”
आज आप अपने लापरवाह रवैये के कारण सेहत के साथ धन की हानि भी करवाएंगे. आज आप जिस भी कार्य का निर्णय लेंगे उनमे से अधिकांश गलत साबित होंगे. आज किसी मित्र परिचित के दुख में सहभागी भी बनेंगे सार्वजनिक जीवन ज्यादा व्यस्त रहेगा जिससे स्वयं के कार्य अधूरे रह सकते है. नौकरी वाले लोग अपनी जीवन शैली से असंतुष्ट रहेंगे वही व्यवसायी वर्ग भी आज कारोबारी उठापटक से ऊबन अनुभव करेंगे धन लाभ के लिए किसी की मान गुहार करनी पड़ेगी. महिलाये बीमार व्यक्ति की तीमारदारी के साथ ही परिवार में बिखरे माहौल को समेटने में व्यस्त रहेंगी.
-मिथुन राशि-उपाय-“ॐ कलीं कृष्णाय नमः”
आज के दिन आपके विचार तो उच्च रहेंगे परन्तु कर्म इसके अनुरूप ना होने से अन्य लोगो की तुलना में स्वयं को पिछड़ा अनुभव करेंगे. आज आप अपनी पुरानी गलतियों की समीक्षा कर पश्चाताप भी करेंगे महिलाये भी अपने मन मे ही खोई रहेंगी कार्य के बीच मे टोकाटोकी करने से झगड़ भी पड़ेंगी. आज आपको सहयोग करने वालो की कमी नही रहेगी लेकिन अहम की भावना के चलते किसी का सहयोग लेना पसंद नही करेंगे. आज कार्य व्यवसाय में परिश्रम के बाद ही संतोष जनक स्थिति हांसिल कर पाएंगे. धन लाभ आंशिक मात्रा में परन्तु आवश्यकता के समय हो जायेगा.
-कर्क राशि-उपाय -“ॐ कलीं रामाय नमः”
आज का दिन ऊर्जा भरा रहेगा.व्यवसायी वर्ग आज खुल कर निर्णय ले सकेंगे. आज दुसरो के भरोसे कार्य ना छोड़े अन्यथा अधूरे रह सकते है स्वयं के बल पर लिए निर्णयों में जरूर सफलता मिलेगी. आर्थिक रूप से भी आज का दिन लाभदायक रहेगा. एक से अधिक स्त्रोत्रों से धन की आमद होगी. उधारी के व्यवहारों में कमी आने के साथ ही आज धन कोष में वृद्धि भी कर पाएंगे. परिवार में अविवाहितों के लिए योग्य रिश्ते आएंगे. घरेलू जीवन सुखदायक रहेगा. महिलाये घर मे अपनी चलाएंगी फिर भी सभी कार्य स्वयं के बल पर ही पूर्ण कर लेंगी…
-सिंह राशि-उपाय-“ॐ कलीं गोविंदाय नमः”
आज दिन शुभ रहेगा. पिछली गलतियों से सीख लेकर ही आज नए कार्य आरंभ करेंगे. मध्यान तक का समय व्यवसाय के लिए उदासीन रहेगा इसके बाद कार्यो में व्यवस्तता बढ़ेगी आर्थिक लाभ आज आवश्यकता से अधिक ही होगा. कार्य क्षेत्र पर आज नई मशीनरी अथवा अन्य उपकरण की खरीद हो सकती है. घर मे भी आज धन धान्य की वृद्धि होगी इन सब पर खर्च भी अधिक रहेगा लेकिन आय संतुलित होने से निश्चिन्त रहेंगे. पारिवारिक माहौल प्रसन्नता दायक रहेगा लेकिन अपने अकड़ू व्यवहार से स्वयं अपना हास्य करवाएंगे.
-कन्या राशि-उपाय -“ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः”
आज के दिन रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगी. स्वास्थ का धयान रखें . आप सेहत को लेकर लापरवाही करेंगे इसके परिणाम आगे गंभीर भी हो सकते है. प्रातः काल से ही शरीर मे स्फूर्ति की कमी अनुभव होगी जिसके चलते दैनिक कार्य भी विलम्ब से पूर्ण होंगे. काम-धंधे की गति भी मध्यान तक सुस्त रहेगी संध्या के समय धन लाभ की संभावना बन रही है परन्तु आपके अड़ियल व्यवहार के कारण बने बनाये सौदे बिगड़ भी सकते है. घर मे किसी ना किसी के बीमार रहने से अतिरिक्त भाग-दौड़ करनी पड़ेगी दवाइयों पर भी खर्च होगा. लघु यात्रा के प्रसंग भी उपस्थित होंगे यथा संभव टालने की कोशिश करें. गहरे जल एवं ऊँचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें..
-तुला राशि-उपाय-“ॐ शं शनैश्चराय नमः”
आज आपको लगभग प्रत्येक कार्यो में विजय दिलाएगा जिस कार्य में हानि हो उसका कारण कोई अन्य व्यक्ति ही रहेगा. आर्थिक रूप से आज का दिन संतोषजनक रहेगा. व्यवसायियों को धन की प्राप्ति रुक रुक कर होती रहेगी वाणी की मिठास लाभ दिलाने में सहायक बनेगी. नौकरी वाले लोगो को किसी सहकर्मी का कार्य भी करना पड़ेगा इससे थोड़ी असुविधा तो बनेगी लेकिन लाभ भी मिलेगा. महिलाये आज वैसे तो प्रसन्न ही रहेंगी परन्तु इच्छा पूर्ति ना होने पर चुभने वाली बातें बोलकर घर का माहौल खराब करेंगी. सेहत सामान्य रहेगी.
-वृश्चिक राशि-उपाय -“ॐ कलीं केशवाय नमः”
आज का दिन आपके लिये आर्थिक उलझनों से भरा रहेगा, फिर भी आज जिस व्यक्ति से कोई उम्मीद नहीं रखेंगे. वह भी आपके लिए किसी ना किसी प्रकार से सहायक बनेगा, लेकिन आज आप अपने उदासीन व्यवहार से बने बनाए लाभ के अवसर हाथ से निकाल देंगे. बाद में इसकी ग्लानि भी होगी. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु धन को लेकर आज ज्यादा चिंतित रहेंगे. आपकी परेशानी का हल शीघ्र ही निकल भी जाएगा .महिलाये आर्थिक मामलों में मददगार रहेंगी. महिला मित्र भी आवश्यकता पड़ने पर सहायता के लिये स्वयं आगे आएंगी. परिवारक सदस्यों का महत्त्व जानेंगे. सेहत ठीक रहेगी.
धनु राशि -उपाय-“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः”
आज दिन अनुकूल रहेगा. परन्तु इसके लिए शारीरिक एवं बौद्धिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. बैठे बिठाए राय देने वाले भी आज अधिक मिलेंगे इनको अनदेखा कर अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें परिश्रम का उचित फल अवश्य मिलेगा. नौकरी वाले लोगो को भाग-दौड़ अधिक रहेगी अधिकारी वर्ग आपके निर्णयों से सहमत रहेंगे आज अधिकारियों से अपना काम निकालने के लिये भी दिन उपयुक्त है. धन लाभ जिस समय उम्मीद नही होगी तब अकस्मात होगा. महिलाये परिवार के लिए सहयोगी रहेंगी सेहत थोड़ी शिथिल होने पर भी कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगी.
-मकर राशि-उपाय-“ॐ शं शनैश्चराय नमः”
आज दिन भर किसी ना किसी कारण से मन बेचैन रहेगा. परिवार में भी सदस्यों के बीच मनमुटाव रहेगा स्त्री वर्ग से कलह होगी. महिलाओ का गुस्सैल एवं जवाबदेने का व्यवहार माहौल को ज्यादा खराब करेगा. आज मौन साधन कलह से बचने का उत्तम उपाय है. कार्य व्यवसाय से भी आज ज्यादा उम्मीद ना करें धन लाभ बहुत इंतजार के बाद होगा जोकि खर्चो के हिसाब से नाकाफी रहेगा. सेहत भी आज डांवाडोल ही रहेगी थकान एवं शारीरिक शिथिलता कार्यो में बाधा डालेगी. सरकार विरोधी अनैतिक कार्यो से दूर रहें मान भंग की संभावना है. याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं
-कुंभ राशि-उपाय-“ॐ चं चन्द्रमसे नमः”
आज का दिन आपको आकस्मिक लाभ की प्राप्ति कराएगा. विरोधीयो की भी आपके आगे दाल नही गलेगी. नौकरी पेशा जातको के साथ ही आज व्यवसायियों को भी आवश्यकता पड़ने पर महिलाओ की विशेष मदद मिलेगी. बुजुर्ग का सहयोग मिलने से संतानो की तरफ से निश्चिन्त रहेंगे. कार्य व्यवसाय के साथ ही आज रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने के चक्कर मे अधिक दौड़-धूप करनी पड़ेगी. खर्च भी बजट से अधिक करने पड़ेंगे परन्तु आय भी होने से ज्यादा अखरेंगे नही. धार्मिक कार्यो में रुचि होने पर भी व्यस्तता के चलते अधिक समय नही दे पाएंगे धार्मिक अनुष्ठानों भाग लेने अथवा देवदर्शन के योग है.
-मीन राशि -उपाय-“ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः”
आज का दिन आपके लिऐ संतोषजनक रहेगा. प्रातः काल से ही किसी से पुराने विवाद के कारण मन विचलित रहेगा फिर भी विवेक शक्ति आज जागृत रहने पर किसी भी बात को ज्यादा तूल नही देंगे. कार्य क्षेत्र पर छोटी मोटी समस्याएं बनी रहेंगी फिर भी आवश्यकता अनुसार धन की आमद हों जायेगी. नौकरी पेशा जातक आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे कुछ ना कुछ युक्ति लगाते रहेंगे इसमें आंशिक रूप से ही सफलता मिल सकेगी. महिलाये घरेलू कार्यो के साथ ही आध्यात्म में भी मगन रहेंगी. दूर रहने वाले स्वयजनो से शुभ समाचार मिलेंगे महिलाओ को जलन भी रहेगी.
Average Rating