मंगलवार का दिन (16 April 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है

वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं.

आज 16 अप्रैल 2024, मंगलवार का दिन (16 April 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है

-मेष राशि-उपाय-“ॐ एं ह्रीं कलीं महागौर्यए नमः”
आज आय के नाए स्रोत प्राप्त होगा. कारोबार में वृद्धि होगी.विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा. पठन-पाठन में मन लगेगा. दूर यात्रा की योजना बन सकती है. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. बेचैनी रहेगी. धनार्जन सुगम होगा.

-वृषभ राशि- उपाय-“ॐ श्री अनादाये नमः”
आज वाणी पर नियंत्रण रखें.नये विचार दिमाग़ में आएंगे. किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है. पुराना रोग उभर सकता है.धैर्य रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी.कुछ लोगोकों विदेश जाने का मौका मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी. तनाव रहेगा.

-मिथुन राशि- उपाय-“ॐ चं चन्द्रमसे नमः”
आज शत्रु नतमस्तक होंगे. विवाद को बढ़ावा न दें. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बाधा संभव है. फालतू खर्च होगा. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा.वाणी पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.जल्द बाजी न करें.लाभ होगा. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें.

-कर्क राशि- उपाय-“ॐ रां राहवे नम:”
आज लेन-देन में सावधानी रखें. शारीरिक कष्ट संभव है. परिवार में तनाव रह सकता है. शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें.

-सिंह राशि- उपाय-“ॐ श्री विश्वरुपाय नमः”
आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सट्टे व लॉटरी से दूर रहें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. आय में वृद्धि होगी. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.

-कन्या राशि- उपाय-“ॐ श्री शत्रुजीते नमः”
आज अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. किसी विवाद में उलझ सकते हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे. जोखिम न उठाएं. घर-बाहर असहयोग मिलेगा. अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा. आय में कमी हो सकती है.

-तुला राशि- उपाय-“ॐ ह्रीं सूर्याय नम:”
आज बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. सामाजिक प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बेचैनी रहेगी. थकान महसूस होगी. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे.

-वृश्चिक राशि- उपाय-“ॐ श्री परमेश्वराय नमः”
आज नई आर्थिक नीति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अपनों का सहयोग मिलेगा. कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है. समय का लाभ लें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. नेत्र पीड़ा हो सकती है. कानूनी बाधा आ सकती है. विवाद न करें.

-धनु राशि- उपाय-“ॐ श्री जनार्दनाय नमः”
आज काम का विरोध होगा. तनाव रहेगा. कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे. पूजा-पाठ में मन लगेगा. तीर्थयात्रा की योजना बनेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. प्रमाद न करें.

-मकर राशि- उपाय-“ॐ अं अंगारकाय नमः”
आज भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें. कुबुद्धि हावी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. प्रमाद न करें. कानूनी बाधा आ सकती है.

-कुंभ राशि- उपाय-“ॐ अं अंगारकाय नम:”
आज कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण दूर होगा. कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. मातहतों से संबंध सुधरेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है. जल्दबाजी न करें.

-मीन राशि-उपाय-“ॐ श्री जनकी पातये नमः”
आज स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद से क्लेश संभव है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है. तनाव रहेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल कांग्रेस के वॉर रूम की कमांड संजय अवस्थी के हाथ
Next post ड्राइविंग लाईसैंस टेस्ट 19 अप्रैल को