इनकम टैक्स के बाद मोदी सरकार के लिए एक और खुशखबरी। मौजूदा वित्त वर्ष सरकार के लिए कई मायनों में राहत देने वाला साबित हो रहा है। रेलवे की कमाई में बढ़ोतरी के साथ ही सरकार को पर्सनल इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स के रूप में जबरदस्त फायदा हुआ है.
चालू वित्त वर्ष 2022-23 में इन दोनों स्तरों पर कर संग्रह बजट में निर्धारित लक्ष्य से अधिक रहा है। 10 जनवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.55 प्रतिशत बढ़कर रु. 12.31 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। अब एक और मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर आ रही है। देश का सेवा निर्यात क्षेत्र भी अच्छा कर रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी.
300 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करेगा
गोयल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद चालू वित्त वर्ष में सेवा निर्यात करीब 20 फीसदी बढ़कर 300 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर माल के निर्यात की बात करें तो यह क्षेत्र अच्छी वृद्धि दर्ज कर रहा है. वैश्विक मंदी, मुद्रास्फीति के दबाव और कमोडिटी की ऊंची कीमतों के बावजूद वस्तुओं का निर्यात अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि इन तमाम दबावों के बावजूद चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में देश का निर्यात नौ प्रतिशत बढ़ा है।
सरकार की कोशिशों का असर दिखाई दे रहा है
गोयल ने कहा, ‘सेवाओं की बात करें तो हमने बहुत अच्छा किया है। सेवा क्षेत्र में हम निर्यात में कम से कम 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेंगे। हम $300 बिलियन के सेवा निर्यात लक्ष्य को पार कर लेंगे। उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर यह वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियों की खबरों और दुनिया के हर हिस्से से दबाव के बीच एक बहुत ही संतोषजनक वर्ष होगा।” उन्होंने कहा कि सरकार के ढांचागत सुधार और ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे उपायों के परिणाम दिख रहे हैं।
अप्रैल-दिसंबर 2022-23 के दौरान कुल निर्यात नौ फीसदी बढ़कर 332.76 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 24.96 फीसदी बढ़कर 551.7 अरब डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में व्यापार घाटा बढ़कर 218.94 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 136.45 अरब डॉलर था। पिछले वित्त वर्ष में देश का व्यापारिक निर्यात 422 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। (इनपुट: पीटीआई)
Source : “Sabkuch Gyan”
Average Rating