Diwali 2022: दीपावली में साफ सफाई के दौरान पुरानी चीजों से मोह त्यागे, नकारात्मक ऊर्जा कर जाती है प्रवेश।इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली महापर्व मनाया जाएगा। हिंदू परिवारों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। घरों में साफ-सफाई का दौर भी चल रहा है। ऐसे में ज्योतिषियों ने साफ-सफाई को लेकर कुछ प्रमुख बातें कहीं हैं जिसके अनुसार हमें साफ सफाई के दौरान पुरानी चीजों से मोह त्याग देना चाहिए नहीं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है।ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज तिवारी के मुताबिक दीवाली से पहले घर की साफ सफाई करते वक्त हम कई बार कुछ पुरानी चीजों को दोबारा संभाल कर रख लेते हैं। लेकिन यही पुरानी चीजें जिंदगी में कई बार विपरीत असर करती है। नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और सकारात्मकता को कम करता है। इससे हमें बचना चाहिए।टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित वासुदेव शर्मा के मुताबिक पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिलकुल न हो। यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की आशंकाएं काफी बढ़ जाती हैं। खराब घड़ियां घर में नहीं रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी तो परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम तय समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा। घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए।
वास्तु के अनुसार यह भी वास्तुदोष उत्पन्न करती है। यदि घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खराब है या टूटी हुई है तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। पूजा रूम और किचन हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए। नहीं तो धन की तेजी से हानि होने लगती है। हाथ में कभी भी पैसा नहीं रुकता। इसके अलावा घरों में नियमित साफ-सफाई के साथ झाड़ू पोंछा अनिवार्य है।
http://dhunt.in/DjocK?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “नईदुनिया”
Average Rating