
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं की मुख्य लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी।ये परीक्षाएं 15 से 22 दिसंबर तक होंगी। वहीं राज्य लोकसेवा आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 15 दिसंबर को सुबह 9:00 से 12: 00 बजे के सत्र में अंग्रेजी शाम को 2: 00 बजे से 5रू00 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
वहीं इस शेड्यूल के आधार पर 16 दिसंबर को सुबह 10: 00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एस्से, 17 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जनरल स्टडी वन, 18 को सुबह 10: 00 बजे से दोपहर 1: 00 बजे तक जनरल स्टडीज टू, 19 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1रू00 बजे तक जनरल स्टडी थ्री, 21 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ऑप्शनल पेपर वन और 22 को सुबह 10: 00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ऑप्शनल पेपर टू होगा।
http://dhunt.in/DGVfJ?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Himachal Abhi Abhi”