
मोरी, उत्तराखंड से एक घोषित अपराधी गिरफ्तार
शिमला पुलिस ने एक भगोड़े अपराधी राजेश कुमार पुत्र को गिरफ्तार किया है। सिल्लू राम निवासी जुब्बल, शिमला। उन्हें पीएस रोहड़ू में दर्ज केस एफआईआर नंबर 06/2015, यू/एस 379 आईपीसी में पीओ घोषित किया गया था। आरोपी ने आगे की जांच के लिए एसएचओ रोहड़ू को सौंप दिया।