
Himachal Election 2022: हिमाचल में BJP के 36% विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले, कांग्रेस का रिकार्ड भी देखें।हिमाचल प्रदेश की तेरहवीं विधानसभा में 17 भाजपा विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 2 विधायकों के खिलाफ अपराधिक मामले हैं।घोषित अपराधिक मामले वाले विधायकों में भाजपा के 36 प्रतिशत, कांग्रेस के 10 प्रतिशत विधायकों का नाम आता है। गंभीर आपराधिक मामले से भाजपा विधायकों के खिलाफ हैं और दो कांग्रेस विधायकों के खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज हैं। घोषित गंभीर आपराधिक मामले वाले विधायकों का प्रतिशत भाजपा में 13 और कांग्रेस में 10 फीसद है।
वर्तमान विधानसभा के विधायकों पर आपराधिक मामलों का रिकार्ड हिमाचल इलेक्शन वॉच की तरफ से दिया गया है। हिमाचल इलेक्शन वाच के समन्वयक डॉक्टर ओमप्रकाश भूरेटा ने इस तरह की 40 पृष्ठों की एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में 89 प्रतिशत लोग विधानसभा चुनाव में ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेताओं को चुनना चाहते हैं। लेकिन जब मतदान करने की बारी आती है तो वह दलगत होकर मतदान करते हैं।
हिमाचल इलेक्शन वाच चलाएगा चुनावी साक्षरता अभियान
हिमाचल इलेक्शन वॉच की तरफ से चुनावी साक्षरता अभियान पंद्रह सौ ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में 50,000 से अधिक घरों तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महीने भर चलने वाले इस अभियान के दौरान पंचायती क्षेत्रों में जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को मतदान के बारे में जागरूक करना और मतदान का बहिष्कार नहीं करने के लिए प्रेरित करना है।
प्रत्याशी आपराधिक मामलों की की जानकारी करें आनलाइन
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार केंद्रीय और राज्य चुनाव स्तर पर राजनीतिक दलों के लिए यह अनिवार्य है कि वह अपनी वेबसाइट पर लंबित आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी अपलोड करें। जिसमें अपराधों की प्रवृति संबंधित विवरण जैसे कि आरोप तय किए गए हैं संबंधित कोर्ट केस नंबर आदि भी उल्लेखित करें।
http://dhunt.in/DItBZ?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”