
हमीरपुर 19 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल सब स्टेशन मट्टनसिद्ध में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 21 अक्तूबर को डुग्घा, दोसडक़ा के कुछ क्षेत्र, मोहीं, बल्ह ब्राह्मणी, कथाल, जमली, तरोपका, बोहनी, लंबलू, बरोहा, भिड़ा, टिक्कर का कुछ क्षेत्र, गसोता, ब्ल्यूट, दखयोड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड, समराला और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल सब स्टेशन मट्टनसिद्ध के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।