दिल्ली में कूड़े पर कोहराम, केजरीवाल के दौरे से पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर BJP का प्रदर्शन

Read Time:3 Minute, 21 Second

दिल्ली में कूड़े पर कोहराम, केजरीवाल के दौरे से पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर BJP का प्रदर्शन। दिल्ली में एमसीडी चुनाव की सुगबुगाहट के बीच अब ‘कूड़ा पॉलिटिक्स’ को लेकर बवाल शुरू हो गया है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने के लिए पहुंचने वाले हैं.।उनके दौरे से पहले बीजेपी कार्यकर्ता साइट पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

सीएम केजरीवाल ने बुधवार को ही गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था, ‘ इनके (बीजेपी) एक नेता से मैंने पूछा- 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये. तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये और पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया. कल सुबह (गुरुवार को) इनका गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा. आप भी आइयेगा.’


एमसीडी चुनाव की नजदीकी को देखते हुए इस विवाद में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने आजतक से कहा कि कई लोगों की मौत कूड़े और प्रदूषण से लोगों की मौत हो रही है. केजरीवाल दिल्ली की राजनीति बदलने आए थे, लेकिन दिल्ली की हालत जस की तस है.



कभी भी हो सकता है MCD चुनाव का ऐलान

दिल्ली चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. केंद्र सरकार अधिसूचना जारी कर चुकी है कि एकीकृत दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड और अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 वार्ड रिजर्व होंगे. पहले रिजर्व वार्ड 46 थे.





AAP ने लगाए थे चुनाव में देरी के आरोप

केंद्र सरकार की अधिसूचना आने के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ( Delhi BJP President Adesh Gupta) ने कहा था कि भाजपा इलेक्शन के लिए तैयार है. इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने BJP पर चुनाव हारने के डर से इलेक्शन न कराने का आरोप लगाया था. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव, गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही कराए जा सकते हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव भारतीय निर्वाचन आयोग कराता है, जबकि नगर निगम चुनाव दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग को कराने हैं.

http://dhunt.in/EdBxU?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “आज तक”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधि- विधान से बंद हुए बाबा केदारनाथ के कपाट, रामपुर पहुंचेगी उत्सव डोली
Next post बुध और शुक्र एक ही राशि में कर रहें गोचर, इन 5 राशि के लोगों की खुल सकती है किस्मत
error: Content is protected !!