कोहली ने छोड़ा आसान कैच तो रोहित ने आसान रन आउट, हुए ट्रोल

कोहली ने छोड़ा आसान कैच तो रोहित ने आसान रन आउट, हुए ट्रोल ।भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेटों की हार से पाकिस्तान बाहर हो गया हो लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के दोयम दर्जे के प्रदर्शन से टीम इंडिया के फैंस खासे निराश हुए।खासकर मैदानी क्षेत्ररक्षण टीम इंडिया का खासा खराब रहा। शुरुआती झटके खा चुकी दक्षिण अफ्रीका को मार्कराम और मिलर ने जीत की राह दिखाई लेकिन इस बीच विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर मार्कराम का कैच भी छोड़ा, इस वक्त मार्करम 35 रन पर खेल रहे थे।

मार्कराम ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद हार्दिक पंड्या ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले विराट कोहली के हाथों एक रन आउट का मौका भी छुटा था।

पूर्व कप्तान विराट कोहली का ही अनुसरण उनके साथी और कप्तान रोहित शर्मा ने किया। उन्हें 13 वें ओवर में मार्करम को आउट करने का बेहद आसान मौका मिला था लेकिन वह चूक गए। अगर वह दौड़कर भी स्टंपस पर गेंद फेंक देते तो मार्करम आउट हो जाते लेकिन दूर से ही गेंद फेंकने पर मार्करम को जीवनदान मिल गया।

भारत के खराब क्षेत्ररक्षण के कारण टीम इंडिया के फैंस ने ट्विटर पर काफी कटाक्ष किया।

http://dhunt.in/EqIks?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “वेबदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अलमाइटी ब्लेसिंग संस्था का बिजली-पानी कनेक्शन काटने पर विवाद, आइजीएमसी में लंगर बंद करने का आदेश
Next post T20 World Cup: अफ्रीका से हारा भारत,अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या विकल्प?