अलमाइटी ब्लेसिंग संस्था का बिजली-पानी कनेक्शन काटने पर विवाद, आइजीएमसी में लंगर बंद करने का आदेश

अलमाइटी ब्लेसिंग संस्था का बिजली-पानी कनेक्शन काटने पर विवाद, आइजीएमसी में लंगर बंद करने का आदेश।Almighty Blessing institution, आइजीएमसी शिमला के कैंसर अस्पताल में लंगर लगा रहे अलमाइटी ब्लेसिंग संस्था के समन्वयक सरबजीत सिंह बाबी रविवार को शिमला के रिज मैदान पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए हैं।

शहर की जनता को लेकर अपना धरना करेंगे। उनका कहना है कि बिजली व पानी काटे जाने के विरोध में वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बहुत समय से वह अस्पताल में लंगर लगा रहे हैं। साथ ही अस्पताल में उनकी सराय भी चल रही है। यहां पर लोगों को निश्शुल्क सोने की जगह व कंबल भी दिए जाते हैं, लेकिन काफी समय से इसको लेकर विवाद चल रहा है। उनका कहना है कि बिजली-पानी काटने से उन्हें लंगर लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नहीं दिया नोटिस

सरबजीत सिंह बाबी का कहना है कि आइजीएमसी में लंगर के आठ साल पूरे होने पर संस्था ने एक और सेवा लोगों के लिए आइजीएमसी में शुरू की थी। इसमें लोगों को रात 11 बजे से एक बजे तक लंगर प्रदान करना था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने फिर से इस लंगर की बिजली व पानी कनेक्शन को काट दिया है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया। अस्पताल की प्रिंसिपल का कहना है कि हमें इसके आदेश आए हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि जो आप रात को लंगर लगा रहे हैं उसको भी बंद कर दिया जाए। बाबी का कहना है कि अस्पताल में इस प्रकार की कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए और न ही मैं भी किसी पार्टी से संबंध रखता हूं। मैं सिर्फ मरीजों की सेवा कर रहा हूं। मुझे यह सेवा करने दीजिए मेरा अभी भी सरकार से अनुरोध है कि बिजली व पानी को फिर से शुरू कर दिया जाए।

http://dhunt.in/ErvUZ?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बढ़ी BJP की मुसीबत! CM जयराम के गढ़ मंडी में भी बागियों की चुनौती, देखें पूरी लिस्ट
Next post कोहली ने छोड़ा आसान कैच तो रोहित ने आसान रन आउट, हुए ट्रोल