Himachal: बागी प्रत्याशियों को अपने पक्ष में करने में जुटी भाजपा और कांग्रेस।प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की आठ दिसंबर को होने वाली मतगणना से पहले भाजपा और कांग्रेस ने बागी प्रत्याशियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। मजबूत बागी प्रत्याशियों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए दोनों ही राजनीतिक दलों ने समीकरण बैठाना शुरू कर दिए हैं।
चुनाव नतीजों में अगर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रहती है तो बहुमत साबित करने के लिए निर्दलियों की भूमिका अहम रहेगी। ऐसे में आठ दिसंबर से पहले ही ऐसे निर्दलीय प्रत्याशियों पर डोरे डालना शुरू कर दिए हैं, जिनके जीतने की संभावना है।
कांग्रेस से बागी होकर जगजीवन पाल सुलह से, इंदु वर्मा ठियोग से, आशीष शर्मा हमीरपुर, सुभाष मंगलेट चौपाल, राजेंद्र कुमार अर्की से और गंगूराम मुसाफिर पच्छाद से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलकर केएल ठाकुर ने नालागढ़ से, किशोरी लाल सागर ने आनी से, होशियार सिंह देहरा से, मनोहर धीमान इंदौरा से, प्रवीण शर्मा मंडी से, हितेश्वर सिंह बंजार से, इंदिरा कपूर चंबा सदर से, सुभाष शर्मा बिलासपुर और संजीव शर्मा बड़सर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में यह निर्दलीय दोनों दलों के समीकरण बिगाड़ रहे हैं।
अधिकांश सीटों पर मुकाबला कड़ा होने से निर्दलीय उम्मीदवारों के भी बाजी मारने की संभावना बनी है। इन परिस्थितियों को भांपते हुए भाजपा और कांग्रेस के दिल्ली में बैठे महारथियों ने बागियों से संपर्क साधने की योजना तैयार की है। जगजीवन, इंदु वर्मा, होशियार सिंह, केएल ठाकुर, आशीष से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किशोरी लाल, सुभाष मंगलेट और गंगूराम मुसाफिर पर भी डोरे डाले जा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आठ दिसंबर को कितने बागी विधायक बनते हैं और किस दल के प्रति लगाव दिखाएंगे।
http://dhunt.in/FqSzx?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”
Average Rating