बिलाल उम्र 23 साल, कालाआम्ब से एक नाबालिग लड़की उम्र 13 साल को भगा कर ले गया

अभियोग संख्या 90/21 दिनांक 16-09-2021 U/S 363 IPC पुलिस थाना कालाआम्ब । करीब एक साल 3 महिने पहले बिलाल उम्र 23 साल, कालाआम्ब से एक नाबालिग लड़की उम्र 13 साल को भगा कर ले गया था । आरोपी ने इसके बाद अपना सिम बंद कर मोबाईल फोन को बेच दिया था । बहुत प्रयास करने के उपरांत भी आरोपी का कोई सुराग न मिल सका ।
जिला साइबर सैल की मदद द्वारा दोबारा से बिलाल की काल डिटेल का निरीक्षण किया गया व आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर उसके नए मोबाईल नम्बर का पता किया गया व लोकेशन प्राप्त कर सिकरी पलवल से अभियुक्त बिलाल को गिरफ्तार कर गुमशुदा लडकी को बरामद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Recipe: फ्रेंच फ्राइज को कैसे बनायें टेस्टी?, जानें सबसे आसान तरीका
Next post श्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और महाराष्ट्र मेट्रो की टीम को नागपुर में सिंगल कॉलम पर हाईवे फ्लाईओवर तथा मेट्रो रेल की सुविधा के साथ तैयार हुए सबसे लंबे डबल डेकर सेतु (3.14 किलोमीटर) का निर्माण करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी