बिलाल उम्र 23 साल, कालाआम्ब से एक नाबालिग लड़की उम्र 13 साल को भगा कर ले गया
Read Time:1 Minute, 1 Second
अभियोग संख्या 90/21 दिनांक 16-09-2021 U/S 363 IPC पुलिस थाना कालाआम्ब । करीब एक साल 3 महिने पहले बिलाल उम्र 23 साल, कालाआम्ब से एक नाबालिग लड़की उम्र 13 साल को भगा कर ले गया था । आरोपी ने इसके बाद अपना सिम बंद कर मोबाईल फोन को बेच दिया था । बहुत प्रयास करने के उपरांत भी आरोपी का कोई सुराग न मिल सका ।
जिला साइबर सैल की मदद द्वारा दोबारा से बिलाल की काल डिटेल का निरीक्षण किया गया व आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर उसके नए मोबाईल नम्बर का पता किया गया व लोकेशन प्राप्त कर सिकरी पलवल से अभियुक्त बिलाल को गिरफ्तार कर गुमशुदा लडकी को बरामद किया गया ।
Related
0
0
Average Rating