दलाई लामा ने बताया जीवन का मूल मंत्र, बेहद आसान है अपनाना

Read Time:6 Minute, 14 Second

दलाई लामा ने बताया जीवन का मूल मंत्र, बेहद आसान है अपनाना। जीवन क्या है और इसकी खूबसूरती क्या है, इसका हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग अर्थ है। जीवन का मकसद समझना और इसे सही ढंग से जीना, सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए सही गुरु का मिलना बेहद जरूरी होता है और हर किसी को सही गुरु मिल जाए, यह भी संभव नहीं है।

हालांकि, सोशल मीडिया ने इस मामले में बड़ी भूमिका निभाते हुए इसका हल भी निकाला है और इसके जरिये हर व्यक्ति बेहद आसानी से अच्छे गुरु से जुड़कर सही शिक्षा ले सकता है। दुनियाभर में मशहूर आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने लोगों की इस समस्या को सुलझाते हुए जीवन का मूल मंत्र दिया है, जिससे अपनाना बेहद आसान है।

हाल ही में दुनिया के लिए उपलब्ध दूसरे सबसे बड़े माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप से जुड़े दलाई लामा ने अपनी ताजा पोस्ट में यह ज्ञान दिया है। कू ऐप के पेटेंट के लिए भेजे गए अनोखे मल्टी-लिंगुअल कूइंग (एमएलके) फीचर का इस्तेमाल करते हुए दलाई लामा ने अपनी पोस्ट में कहा है, “ हम सब यहाँ इस ग्रह पर मानों पर्यटक की तरह मौजूद हैं। हममें से कोई भी यहाँ सदा के लिए नहीं रह सकता है। हम ज्यादा से ज्यादा सौ साल तक के लिए जिंदा रह सकते हैं। इसलिए जब तक हम यहां मौजूद हैं तो हमें एक अच्छा दिल रखने के साथ अपने जीवन के लिए कुछ सकारात्मक और उपयोगी बनाने की कोशिश करनी चाहिए।”

Koo AppAs human beings we are all fundamentally compassionate. We have to build a world founded on human values—a world no longer dependent on the use of weapons. When people fight and die, their minds are not at peace, but we can imagine building a world based on compassion.

– Dalai Lama (@dalailama) 5 Dec 2022

कू ऐप से जुड़ते ही शांति और सहिष्णुता के सिद्धांतों की शिक्षाओं के लिए मशहूर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का बेहद गर्मजोशी से स्वागत हुआ और एक दिन के भीतर ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 10,000 को पार कर गई। उनकी पोस्ट पर हजारों लाइक्स के साथ उनका स्वागत करने वाले संदेश मिले।

@dalailama हैंडल के साथ वेरिफाइड दलाई लामा ने मल्टी-लिंगुअल कूइंग (MLK) का इस्तेमाल करके हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, थाई, वियतनामी, पुर्तगाली और बहासा जैसी कई वैश्विक भाषाओं में अपना संदेश पोस्ट किया।

एक मंच के रूप में कू ऐप नेताओं को दुनिया के विभिन्न हिस्सों से उनके फॉलोअर्स के साथ उनकी भाषा में जुड़ने की सुविधा देता है। लोग अब मंच पर दुनिया की कई भाषाओं में अपना संदेश पोस्ट कर सकते हैं। कई मशहूर शख्सियतें अपने अपडेट को कई भाषाओं में बताने के लिए कू ऐप का इस्तेमाल करती हैं। इससे उन्हें दर्शकों के ज्यादा व्यापक और बड़े समूह पर प्रभाव डालने में मदद मिलती है।

कू ऐप के सीईओ और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, “अब परम पूज्य पावन दलाई लामा की मौजूदगी से कू ऐप धन्य हो गया है। वह हमारे समय के सबसे प्रिय और मशहूर आध्यात्मिक गुरुओं में से एक हैं। हम एक ऐसा मंच प्रदान करने में प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं जो दुनियाभर में फैले उनके फॉलोअर्स को उनकी पसंद की भाषा में उनके साथ जुड़ने में सक्षम बनाएगा। कू ऐप वैश्विक हो रहा है और मंच के विकास के साक्ष्य स्वरूप हमने 5 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले हमारे साथ कई प्रतिष्ठित हस्तियां ऐप के जरिये जुड़ी हैं, जिनमें ब्राजील के फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो, ब्राजील के निर्वाचित राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा आदि शामिल हैं। यह सिर्फ एक शुरुआत भर है।”

कू ऐप के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा, “हम परम पूज्य दलाई लामा को कू ऐप पर पाकर और उन्हें कई वैश्विक भाषाओं में अपनी पोस्ट शेयर करते हुए देखकर बहुत प्रसन्न हैं। आप किसी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर ऐसा होते हुए नहीं देखेंगे। उनकी नवीनतम पोस्ट में सभी भाषाओं में यूजर के कमेंट्स देखकर काफी अच्छा लगा। यही वो चीज है जो कू ऐप को ट्विटर से अलग करती है। दुनिया की सबसे मशहूर हस्तियों द्वारा हमारा मल्टी-लिंगुअल कूइंग फीचर जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है और इसमें काफी तेज बढ़ोतरी होगी। यह ऐसे व्यक्तित्वों को वैश्विक पहुंच देने में मदद करता है और उन लोगों व कंटेंट तक पहुंच प्रदान करता है जिन तक पहले उनकी कभी पहुंच नहीं थी। यह सामाजिक संवाद की दुनिया में सबसे ज्यादा क्रांति लाने वाले कदमों में से एक है।”

Source : “नईदुनिया”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Mother’s Milk Bank: हिमाचल में बनेगा मां के दूध का पहला बैंक, नैरचौक मेडिकल कॉलेज में मिलेगी सुविधा
Next post Satyanarayan Puja: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें भगवान सत्यनारायण की पूजा, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर
error: Content is protected !!