Shani Dev: नये साल के पहले महीने में इन राशियों पर शनि हो जाएंगे भारी, साढेसती और ढैया का कष्टकारी समय होगा शुरू।पंचांग के मुताबिक, 17 जनवरी 2023 को शनि देव मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. आइये जानें इस नए साल में शनि किस राशि पर हो रहें हैं भारी.
Shani Sade Sati Dhaiya Effect 2023, Shani dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को विशेष स्थान है. ये ग्रहों के राजा सूर्य के पुत्र हैं लेकिन ये दोनों आपस में शत्रु भी हैं. शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि देव का राशि परिवर्तन वैसे तो सभी राशियों को प्रभावित करता है लेकिन कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाता है.
पंचांग के अनुसार, शनि देव 17 जनवरी 2023 को रात्रि 8:02 मिनट में मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि देव के कुंभ में गोचर से कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और कुछ पर ढैय्या शुरू हो जाएगी.
नएसालमेंइनपरशुरूहोगीसाढ़ेसाती
मीनराशि : शनि देव जब 2023 में कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तब मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती 17 अप्रैल 2030 को समाप्त होगी. मान्यता है कि शनि साढ़ेसाती के पहले चरण में जातक को भारी कष्टों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नए साल में मीन राशि के जातकों को शनि गोचर के बाद बेहद सतर्क रहना होगा.
News Reels
कुंभऔरमकरराशिपरभीचलतीरहेगीसाढ़ेसाती
कुंभराशि: साल 2023 में शनि गोचर के साथ ही कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. इस दौरान इन्हें बेहद सावधान रहना होगा. नौकरी और व्यापार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मकरराशि: साल 2023 मकर राशि वालों के लिए भारी होगा. कुंभ में शनि गोचर से मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा. यह शनि साढ़ेसाती का आखिरी चरण होगा. इससे मकर राशि वालों के लिए यह समय मुश्किलों से भरा रहने वाला है. इस दौरान मकर राशि वालों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
नएसालमेंइनपरशुरूहोगीशनिढैय्या
शनिकीढैय्या : 17 जनवरी 2023 को शनि देव के कुंभ राशि में प्रवेश से कर्क और वृश्चिक राशि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. वहीं तुला और मिथुन राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.
Source : “ABP न्यूज़”
Average Rating