ख़ास बातें
क्रोएशिया से हार कर ब्राज़ील फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गया हैअर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 4-3 से पेनल्टी शूट में हराया और सेमीफ़ाइल में पहुंच गया है
13 दिसंबर को देर रात क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच विश्वकप का पहला सेमीफ़ाइल मुक़ाबला क़तर के लुसैल स्टेडियम में होगा
ब्राज़ील और नीदरलैंड्स के वर्ल्ड कप का सफ़र यहीं ख़त्म
शनिवार को रात 8.30 बजे मोरक्को- पुर्तगाल और देर रात 12.30 बजे इंग्लैंड और फ्रांस के बीच क्वॉर्टर फ़ाइनल का मुकाबला होगा
आज रात होने वाले फ्रांस इंग्लैंड के मैच में एमबापे और बेलिंगम पर होंगी सबकी नज़रें
ब्राज़ील को हराकर क्रोएशिया फ़ीफ़ा फुटबॉल वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गया है. क्रोएशिया का यह प्रदर्शन दुनिया भर के खेल प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला रहा. इसके साथ ही ब्राज़ील वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है.
दूसरी ओर लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना को सेमीफाइल में पहुँचा दिया है.
ब्राज़ील का टूटा सपना
बात सबसे पहले ब्राज़ील बनाम क्रोएशिया मुक़ाबले की.
दोनों टीमों ने मैच में 1-1 गोल किए. 106वें मिनट पर ब्राज़ील की ओर से नेमार जूनियर ने गोल किया. इस गोल के 11 मिनट बाद मैच के 117वें मिनट पर क्रोएशिया की ओर से ब्रूनो पेटकोविच ने गोल किया और इस तरह दोनों ही टीमें बराबरी के स्कोर पर आ गईं.
नतीजे के लिए पेनल्टी का सहारा लिया गया. दोनों ही टीमों को 4-4 पेनल्टी शूट मिला. क्रोएशिया ने सभी चार पेनल्टी गोल मारे और ब्राज़ील दो पेनाल्टी गोल मिस करके विश्व कप मुक़ाबले से बाहर हो गया.
नेमार ने जब इस मैच का पहला गोल दागा तो लगा कि ब्राज़ील के सेमीफ़ाइनल में जाने को तैयार है लेकिन फिर क्रोएशिया की ओर से किए गए पेटकोविक के गोल से खेल ने करवट बदल ली और खेल ब्राज़ील के हाथ से निकलता चला गया.
एक भी पेनल्टी शूट ब्राज़ील की ओर से नेमार जूनियर को नहीं दिया गया. क्रोएशिया की ओर से लुका मॉद्रिच का पेनल्टी किक निर्णायक साबित हुआ और ब्राज़ील की ओर से मर्किनियोस की पेनल्टी किक मिस होना ब्राज़ील के विश्व कप से बाहर होने का बड़ा कारण बना.
पेनल्टी के मुक़ाबले में क्रोएशिया का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा रहा है. राउंड ऑफ़ 17 में क्रोएशिया 3-1 पेनल्टी शूट के ज़रिए जापान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दुखा चुकी है.
बॉल पजेशन यानी गेंद किस टीम के पास ज़्यादा रही इस लिहाज से देखें तो क्रोएशिया और ब्राज़ील दोनों के बीच अंतर बेहद कम रहा. 51% के साथ क्रोएशिया आगे रहा, लेकिन ब्राज़ील ने इस मुकाबले में ऑन-टारगेट शॉट 11 बार मारे वहीं क्रोएशिया का ये नंबर महज़ एक था.
इसका मतलब है कि बॉल गोलपोस्ट पर ठीक-ठीक पहुँची लेकिन गोल में नहीं बदल सकी.
मेसी के जादुई परफॉर्मेंस और अर्जेंटीना की सेमीफ़ाइनल में एंट्री
फ़ीफ़ा का दूसरा क्वॉर्टर फ़ाइनल मुक़ाबला शुक्रवार की देर रात 12.30 बजे हुआ. अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच.
दोनों टीम ने फुल-टाइम मैच में 2-2 गोल किए.
पहला गोल अर्जेंटीना की ओर से नॉउवेल मोलिना ने किया. लेकिन इस गोल के लिए लियोनल मेसी ने जिस तरह का पास दिया, इसे विश्व कप मुक़ाबले के चंद बेहतरीन पास में से एक है.
ये कहना सही होगा कि मेसी ने ही डच के ज़बर्दस्त डिफेंस से बॉल निकाल कर मोलिना तक पहुंचाई और वो बॉल को गोल-पोस्ट तक पहुँचा सके और इसे गोल में बदल पाए.
इसके बाद 73 वें मिनट पर दूसरा गोल अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी ने किया.
लेकिन 83वें और 128वें मिनट पर डच फुटबॉलर वुट वेहोर्स और डेन्जेल डमफ्रीज़ के गोल ने दोनों टीम को 2-2 के स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया और ये मैच पेनल्टी शूट की ओर बढ़ गया.
दोनों टीमों को 5-5 पेनल्टी शूट मिले. अर्जेंटीना की ओर से मेसी के दाहिने मिड्रिफ़ पेनल्टी शूट ने टीम के लिए टोन सेट करने का काम किया, लेकिन इस राउंड के असली हीरो रहे अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टीनेज़ जिन्होंने जबर्दस्त परफॉर्मेंस दिखाते हुए वरजील वान डाइज और स्टीवन बरहाउस की पेनल्टी किक को रोका.
क़तर में चल रहे विश्व कप में अर्जेंटीना अब तक एक ही मैच हारा है और वो था पहला मैच सऊदी अरब के ख़िलाफ़. इस हार ने फुटबॉल के सभी फैंस को हैरान कर दिया था क्योंकि लागातार 36 गेम जीतती आ रही अर्जेंटीना की ये हार किसी शॉक से कम नहीं थी.
इस विश्व कप टूर्नामेंट में अर्जेंटीना का सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र वैसा ही नज़र आ रहा है, जैसा साल 1990 के विश्व कप में था. इटली में हुए इस मुक़ाबले में अर्जेंटीना अपना पहला मैच कैमरून से हार गया था और ये उस वक़्त भी फ़ुटबॉल के फैंस और जानकारों के लिए हैरान करने वाली बात थी. इसके बाद अर्जेंटीना फ़ाइनल में पहुंचा हालांकि वो ये मुक़ाबला जर्मनी से हार गया था.
पेले का नाम आख़िर पेले कैसे पड़ गया?
मेसीका नया रिकॉर्ड
शुक्रवार देर रात हुए मैच में मेसी ने विश्व कप में कुल 10 गोल मारे और इसके साथ ही उन्होंने अर्जेंटीना के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर गैब्रियल बतूता के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
35 साल के स्टार फ़ुटबॉलर लियोनल मेसी का ये आख़िरी विश्वकप माना जा रहा है, ऐसे मे उन पर अर्जेंटीना को अपने नेतृत्व में विश्वकप जीतने का भी दबाव है.
बात नीदरलैंड्स की करें तो उसकी ये बीते 20 मैंचों में पहली हार है और इस हार ने उसके विश्व कप के सफ़र पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
अब बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12.30 बजे अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच विश्वकप 2022 का पहला सेमीफ़ाइनल मुकाबला क़तर के लुसैल स्टेडियम में होगा.
वहीं, शनिवार को रात 8.30 बजे मोरक्को-पुर्तगाल के बीच क्वार्टर फ़ाइनल का तीसरा और देर रात 12.30 बजे इंग्लैंड और फ्रांस के बीच क्वॉर्टर फ़ाइनल का आख़िरी मुकाबला होगा. इसके बाद तय होगा कि 14 दिसंबर को होने वाला दूसरा सेमीफ़ाइल मैच किन-किन टीमों के बीच होगा.
http://dhunt.in/GIxI7?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “BBC News हिंदी” via Dailyhunt
Average Rating