राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह पर करोट और डोली स्कूल में आयोजित कीं प्रतियोगिताएं
हमीरपुर 20 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करोट और राजकीय माध्यमिक पाठशाला डोली (वार्ड नंबर 4) में चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कीं।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि यदि हमें अपने जीवन को सुंदर और सृजनशील बनाना है तो उसमें नारी एवं बाल स्वभाव को उचित स्थान देना होगा। उन्होंने कहा कि बेटियों के मनोभावों को अभिव्यक्ति प्रदान करने और उन्हें अवसाद से बचाने के लिए चित्रकला, नारा लेखन और खेलकूद जैसी प्रतियोगिताएं बहुत ही अच्छा माध्यम हैं। इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य पर इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने शिक्षकों से आग्रह किया वे विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए शिक्षण संस्थानों में अधिक से अधिक गतिविधियां आयोजित करें।
Average Rating