बेटी बचाओ, बेटी पढाओ सप्ताह के अन्तगज़्त पोस्टर, नारा लेखन व चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजन
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ सप्ताह के अन्तगज़्त पोस्टर, नारा लेखन व चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजन
हमीरपुर 20 जनवरी। 18 जनवरी से 24 जनवरी, 2023 को लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह समारोह आयोजित किया गया है। इसमें बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और समानता का भाव जगाया जाएगा। सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के तहत गर्भ में लड़कियो की गर्भ में हत्या व जन्म के पश्चात लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करना है। इसी कड़ी में विकास खण्ड टौणी देवी के अन्तर्गत विभिन्न राजकीय पाठशालाओं में पोस्टर, नारा लेखन व चित्रकारी प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया । इस अवसर में बाल विकास परियोजना अधिकारी टौणी देवी सुकन्या कुमारी ने कहा की महिलाओं की बढ़ती खराब स्थिति को देखते हुए भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की गई है। भारत में कन्या शिशु दर में होने वाली गिरावट को कम करने के लिए व कन्याओं के भविष्य को सुरक्षित व उज्जवल बनाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही इस अभियान से महिला सशक्तिकरण को भी बहुत बल रहा है।
Average Rating