IGMC Shimla: हिमाचल के सबसे बड़े IGMC अस्पताल के 171 डॉक्टर्स छुट्टी पर गए

IGMC Shimla: हिमाचल के सबसे बड़े IGMC अस्पताल के 171 डॉक्टर्स छुट्टी पर गए।आईजीएमसी के ये डॉक्टर आज यानी मंगलवार से दूसरे हाफ के लिए अवकाश पर जाएंगे. करीब 36 विभागों के 171 डॉक्टर नौ मार्च तक अवकाश पर रहेंगे. हालांकि, दूसरी ओर पहले हाफ में छुट्टियों पर गए डॉक्टर्स मंगलवार को ड्यूटी पर लौट आएंगे. अस्पताल में इन डॉक्टरों (Doctors) का यह कॉमन डे होगा. यह अन्य चिकित्सकों की जगह काम संभालेंगे.

मरीज हो सकते हैं परेशान

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) और अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना के डॉक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान हो सकते हैं. अब तक मरीज जिन पुराने डॉक्टरों से मरीज उपचार करवा रहे थे, वो आज से नहीं मिलेंगे. हालांकि, दो चरणों में चलने वाले डॉक्टरों के इस अवकाश के कारण पूरे प्रदेश भर से इलाज करवाने आए मरीज परेशान हो रहे हैं. दो चरणों में चलने वाली इन छुट्टियों में 38 दिनों तक चिकित्सक अवकाश पर रहते हैं.


हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल

शिमला का आईजीएमसी अस्पताल हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर बड़ी संख्या में रोजाना मरीज पहुंचते हैं. ऊपरी हिमाचल के लोग यहां पर ज्यादा इलाज के लिए आते हैं. हालांकि, डॉक्टर्स की छुट्टी का मामला हर साल रहता है. लेकिन हर बार मरीजों को परेशान होना पड़ता है. इसके अलावा, आईजीएमसी अस्पातल में प्रदेशभर से रेफर मरीज भी आते हैं.

By News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्यों जीतकर भी टेंशन में है AAP, कैसे BJP का फायदा करा सकती है कांग्रेस; यह है पूरा खेल
Next post UAE Hind City: संयुक्त अरब अमीरात के अल मिन्हाद जिले का नाम बदलकर हिंद शहर रखा गया