भारत को मिलेगा दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन, हिंद महासागर में निकल जाएगी चीन की हेकड़ी

Read Time:4 Minute, 18 Second

भारत को मिलेगा दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन, हिंद महासागर में निकल जाएगी चीन की हेकड़ी।भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौता हो सकता है. इसके तहत भारत को अमेरिका से 18 सशस्त्र प्रीडेटर ड्रोन एमक्यू 9ए (MQ 9A) मिलने जा रहा है.

अमेरिका के इस ड्रोन को दुनिया का सबसे शक्तिशाली ड्रोन करार दिया जाता है. इसके आने से हिंद महासागर में भारत की ताकत बढ़ेगी, जिससे चीन की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा. मामले से जुड़े लोगों ने ये जानकारी दी है.

भारतीय नौसेना ने अमेरिका से पहले ही समुद्र में निगरानी के लिए जनरल एटॉमिक्स द्वारा निर्मित दो सी गार्जियन (MQ 9B) ड्रोन लीज पर ले रखे हैं. अब 18 सशस्त्र ड्रोन अधिग्रहण के बाद अप्रैल में कारवार नौसेना बेस में ज्वाइंट कमांडर कॉन्फ्रेंस में रखे जाएंगे, जिसमें तीनों सेनाओं को 6-6 ड्रोन दिए जाएंगे. सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं. पहले कॉन्फ्रेंस को मार्च में होना था लेकिन इसे अप्रैल में बढ़ा दिया गया.

नौसेना ने 30 ड्रोन की बताई थी जरूरत
नौसेना ने पहले 30 ड्रोन की जरूरत बताई थी, जिसके लिए 3 अरब डॉलर की लागत का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी ने समीक्षा के बाद इसकी संख्या को घटाकर 18 कर दिया था.

बीते 3-4 फरवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल अमेरिका दौरे पर थे, जहां भारतीय दूतावास ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन के लिए रात्रिभोज आयोजित किया था. इसमें जनरल एटॉमिक्स के चेयरमैन नील ब्लू और कंपनी के सीईओ डॉ विवेक लाल समेत अन्य शीर्ष सीईओ शामिल हुए थे. डोवाल की इस यात्रा के दौरान ह्वाइट हाउस ने भारत के साथ हाई टेक्नोलॉजी साझेदारी की घोषणा की.

चीन-पाकिस्तान, दोनों के पास ड्रोन
भारत के पड़ोसी चीन और पाकिस्तान, दोनों के पास सशस्त्र ड्रोन हैं, ऐसे में भारतीय सेना को सशस्त्र ड्रोन की आवश्यकता है. भारत ने गुजरात में एक ज्वाइंट वेंचर के तहत इजराइल की मदद से टोही और निगरानी ड्रोन (MALE) बनाने की क्षमता हासिल कर ली है.

भारत के पास अभी दो सी गार्जियन ड्रोन की लीज है जो अगले साल की शुरुआत में समाप्त होने वाली है. हालांकि, इसे बढ़ाए जाने की संभावना है. भारतीय नौसेना ने चीन की गई सैन्य तैयारियों को समझने के लिए चीन के साथ पूरी 3,044 किमी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को स्कैन करने के लिए सी गार्जियन ड्रोन और बोइंग पी 8 आई मल्टी-मिशन विमान का भी इस्तेमाल किया था.

प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन 24 घंटे तक 50,000 फीट तक उड़ सकता है. यह हेलफायर हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से लैस है, जो दुश्मन को नेस्तनाबूद कर सकता है.

By ABP न्यूज़ via

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Shukra Transit In Pisces 2023: 15 फरवरी को शुक्र बदलेगा राशि, इन 4 राशि वालों को होगा फायदा ही फायदा
Next post क्या आप जानते हैं संसद में नहीं होती है 420 नंबर की सीट, फिर 420वें नंबर की सीट को कितना नंबर दिया गया है?
error: Content is protected !!