क्या आप जानते हैं संसद में नहीं होती है 420 नंबर की सीट, फिर 420वें नंबर की सीट को कितना नंबर दिया गया है?

Read Time:4 Minute, 0 Second

क्या आप जानते हैं संसद में नहीं होती है 420 नंबर की सीट, फिर 420वें नंबर की सीट को कितना नंबर दिया गया है? जब भी आप टीवी में या किसी वीडियो में लोकसभा की कार्यवाही देखते हैं तो आपको एक बड़े से हॉल में सभी सीट रखी हुई नजर आती है, जहां सभी सांसद बैठते हैं. उनके सामने जज की सीट की तरह स्पीकर की सीट लगी होती है.

आपने देखा होगा कि सबसे नीचे एक दम दाईं तरफ प्रधानमंत्री बैठे रहते हैं, जबकि लेफ्ट साइड में विपक्ष के सांसद बैठे रहते हैं. सभी सांसदों की सीट तय होती है और सांसद अपनी तय सीट के आधार पर बैठे रहते हैं. यहां 545 सांसदों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होती है. लेकिन, कभी क्या आप जानते हैं इन करीब 545 सीटों में एक सीट सबसे खास है.

दरअसल, खास सीट का नंबर है 420. इस खास के खास होने की वजह ये है कि इस संसद में 420 नंबर की सीट ही नहीं होती है और 420वीं नंबर की सीट पर कुछ और ही लिखा होता है. तो जानते हैं क्या सही में ऐसा है कि 420 नंबर की सीट नहीं होती है और फिर 420 नंबर की सीट पर क्या नंबर दिए गए हैं.

नहीं है 420 नंबर की सीट?

आपने देखा होगा कि कई मंजिल की बिल्डिंग होती है, लेकिन इन बिल्डिंग में 13वें नंबर का फ्लोर नहीं होता है. वैसे गिना जाए तो फ्लोर 13वें नंबर का ही होता है, लेकिन उसे 14वां फ्लोर गिना जाता है. इन बिल्डिंग में 12 के बाद 14वें फ्लोर का नंबर आता है. ऐसी ही कुछ कहानी 420 नंबर सीट की है. दरअसल, 420 नंबर फर्जी, धोखेबाज आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में संसद में 420 नंबर की सीट नहीं है. आपको आगे 420 नंबर की कहानी भी बताएंगे.

फिर उस सीट पर क्या लिखा है?

अब सवाल है कि जब सीट पर 420 नहीं लिखा है तो फिर उस पर क्या 421 लिखा है या कुछ और. दरअसल, अब इस सीट को नंबर 419-A दिया गया है. इस बात की पुष्टि भी ओडिशा से चार बार सांसद रहे Baijayant Jay Panda ने की थी, जो अभी बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कुछ साल पहले अपने ट्वीट में इस कुर्सी की फोटो शेयर की थी और 419 A के बारे में बताया था. आप सबूत के तौर पर नीचे दी गई फोटो भी देख सकते है.


15वीं लोकसभा में सीट आवंटन के दौरान 420वें नंबर पर आने वाले असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (AIUDF) के सांसद बदरुद्दीन अजमल को 420 नंबर की जगह 419-A नंबर की सीट आवंटित की गई थी.

420 क्यों है नेगेटिव?

दरअसल, संख्या 420 भारतीय दंड संहिता की एक धारा होती है. जिसे किसी ऐसे शख्स पर चस्पा की जाती है जो दूसरों को धोखा दे, बेईमानी करे या झांसे में लेकर किसी की संपत्ति हड़प ले. 420 संख्या को अंग्रेजी के शब्द Cheating से जोड़ा जाता है. इससे साफ होता है कि संख्या 420 धोखा, बेईमानी और छल-कपट से जुड़ी है. इसीलिए जब कोई धोखा या बेईमानी करता है तो लोग उसे 420 बोलते हैं.

By ABP न्यूज़

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत को मिलेगा दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन, हिंद महासागर में निकल जाएगी चीन की हेकड़ी
Next post Chutney Recipe: थाली में शामिल करें मारवाड़ की प्रसिद्ध लहसुन की चटनी, ये है सही विधि
error: Content is protected !!