फर्ष में स्वास्थ्य जागरूकता षिविर का आयोजन

मंडी, 15 फरवरी । आयुश विभाग मंडी द्वारा आज सदर उपमंडल के फर्ष में एक दिवसीय निःषुल्क चिकित्सा षिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया । यह जानकारी जिला आयुश अधिकारी डॉ0 देस राज बन्याल ने आज यहां दी ।
उन्होंने बताया कि षिविर में विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के 300 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच निःषुल्क की गई तथा उन्हें दवाईयां भी वितरित की ।
षिविर में डा0 देव वर्मा, वरिश्ट आयुश चिकित्सा अधिकारी,पंधियु, डा0 संजय कुमार, आयुश चिकित्सा अधिकारी,पैडी, डा0 निषान्त ढिल्लों, आयुश चिकित्सा अधिकारी,मुन्दुडु, डा0 सचिन षर्मा, आयुश चिकित्सा अधिकारी, द्रंगभटोग, डा0 योगेष, आयुश चिकित्सा अधिकारी, भंगरोट, डा0 वंदना, राहला, डा0 किरण कुमारी, औट ने अपनी अहमू भूमिका अदा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अपने बैंक खातों का विवरण दें नेशनल हाईवे से प्रभावित लोग
Next post आकाशवाणी धर्मशाला ने आयोजित की रेडियो किसान प्रश्नोत्तरी