2.73 करोड़ से धमांदरी व नंगल सलांगड़ी में बनेंगे तीन लिंक रोडः कंवर
ऊना, 31 अगस्तः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि ग्राम पंचायत धमांदरी में दो तथा नंगल सलांगड़ी में एक लिंक रोड के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 2.73 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
आज जारी प्रैस विज्ञप्ति में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्राम पंचायत धमांदरी में अंबेहड़ा मार्ग से आबादी धर्मपाल तक संपर्क मार्ग के लिए 87.22 लाख रुपए प्रदान करने के साथ-साथ सिद्ध मंदिर धमांदरी लिंक रोड के निर्माण को 95.94 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत नंगल सलांगड़ी में संझोट कड्डू रोड से लिंक रोड के निर्माण के लिए भी प्रदेश सरकार ने 90.45 लाख रुपए को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य एचपीएसआईडीसी के माध्यम से किया जाएगा और बहुत जल्द इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान पूरे कुटलैहड़ का एक समान विकास करवाया गया है। आज क्षेत्र की सड़कों पर 250 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है और विस क्षेत्र के हर गांव तक सड़क पहुंचाई गई है।
Average Rating