यूक्रेन में आ सकती है बड़ी तबाही, रूस तैनात करेगा अपना सबसे खतरनाक ‘शैतान’, पुतिन ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन

यूक्रेन में आ सकती है बड़ी तबाही, रूस तैनात करेगा अपना सबसे खतरनाक ‘शैतान’, पुतिन ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन।

अब माना जा रहा है कि इस साल तक इस मिसाइल को तैनात कर दिया जाएगा. बता दें कि रूस का RS-28 सरमत मिसाइल न सिर्फ रूस बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी और वजनी मिसाइल है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक RS-28 सरमत मिसाइल की ऑपरेशन रेंज 18000 किलोमीटर जबकि वजन 208 टन है. 115 फुट लंबी सरमत मिसाइल एक साथ 15 जगहों पर परमाणु हमला कर सकता है. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस ने RS-28 सरमत मिसाइल का परीक्षण पूरा कर लिया है. ये एक हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल है जो अपनी पूरी स्पीड के साथ धरती के किसी भी हिस्से में चंद मिनटों में पहुंचकर अपने टारगेट को नष्ट सकता है.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रूस ने अपने हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल सतान-2 का सफलता पूर्वक टेस्टिंग कर ली है. इसके बाद से उसके दुश्मन देशों के बीच घबराहट का माहौल है. RS-28 सरमत मिसाइल को काफी खतरनाक माना जा रहा है. ये मिसाइल करीब 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर अपने टारगेट पर अटैक कर सकता है. इसकी स्पीड इतनी तेज है कि टारगेट को संभलना का मौका तक नहीं मिलेगा.


बताया जा रहा है कि ये मिसाइल इतना फास्ट है कि कुछ ही मिनटों में एक देश से दूसरे देश पहुंच सकता है और अपने टारगेट को खत्म कर सकता है. इतना ही नहीं ये किसी भी डिफेंस सिस्टम से ट्रेस भी नहीं किया जा सकता. ये मिसाइल साइज में काफी बड़ा है. बावजूद इसके ये अच्छे से अच्छे डिफेंस सिस्टम को चखमा दे सकता है.


बताते हैं कि RS-28 सरमत सुपरहैवी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका कंट्रोल रूस की स्ट्रैटजिक रॉकेट फोर्सेज के हाथों में है. इसे एक रूसी कंपनी ने डिजाइन किया है. रूस का दावा है कि सरमत दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिसाइल है और इसकी रेंज भी सबसे ज्‍यादा है. एक्सपर्ट्स ने इस मिसाइल का नाम ‘सतान- 2’ रखा है.

By News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की खुली धमकी, ‘शाह का हाल भी इंदिरा गांधी जैसा होगा’
Next post मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को दिया था ज्ञान का उपदेश, जीवन बदल देंगी ये 5 बातें