सिरमौर जिला में मार्च 2023 में लगाए जाएंगे 8 परिवार नियोजन शिविर-सीएमओ


नाहन, 24 फरवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक ने बताया कि  स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिरमौर जिला में माह मार्च 2023 में 8 परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 7 मार्च को सिविल अस्पताल ददाहू, 11 मार्च सिविल अस्पताल राजगढ़, 14 मार्च को सिविल अस्पताल शिलाई, 18 मार्च को सिविल अस्पताल सरांहा, 2 मार्च, 9 मार्च, 16 मार्च और 23 मार्च को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि इन सभी शिविरों में महिलाओं की प्रजनन स्वास्थ्य समबन्धी जांच भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलिस महानिदेशक ने राज्यपाल से भेंट की
Next post स्वंय सहायता समूह चंबा चप्पल से अपनी आजीविका को बना रहे सशक्त