कालका-शिमला एनएच पर तेज रफ्तार कार ने कुचले मजदूर, 5 की मौके पर मौत

ब्रेकिंगः कालका-शिमला एनएच पर तेज रफ्तार कार ने कुचले मजदूर, 5 की मौके पर मौत।हिमाचल प्रदेश में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कालका-शिमला एनएच पर धर्मपुर के समीप एक बेकाबू तेज रफ्तार इनोवा कार ने 9 राहगीरों को टक्कर मार दी।

इस भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ये सभी मजदूर सुबह सवेरे काम पर जा रहे थे कि काल बनकर आई एक तेज रफ्तार कार ने उनको कुचल दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। आगे की छानबीन जारी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सवेरे कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर काम पर पर जा रहे मजदूरों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं चार मजदूरों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया है। जहां से एक मजदूर को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और 2 को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। एक का इलाज धर्मपुर में ही चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है।

हादसा उस वक्त हुआ जब एक इनोवा टैक्सी सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी। जैसे ही यह धर्मपुर पड़ाव से से थोड़ा आगे सुक्की जोहडी के समीप पहुंची तो काम पर जा रहे मजदूरों को गाड़ी ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है। चालक को हिरासत में लिया गया है।

ASP अशोक कुमार राणा ने बताया कि हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान गुडू यादव , राजावर्मा, निप्पु निसाद , मोती लाल यादव , सन्नी देवल ,के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के जिम्मेदार ईनोवा गाड़ी के चालक की पहचान राजेश पुत्र प्रेम खरोली पोस्ट आफिस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध धर्मपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।

By Himachal Abhi Abhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post MBBS, BDS, Ayush में नहीं मिला एडमिशन तो न हों परेशान, इन मेडिकल कोर्स में लें दाखिला
Next post Chaitra month 2023: 8 मार्च से शुरू होगा हिंदू पंचांग का पहला महीना चैत्र, जानें इस मास में कौन-कौन से त्योहार मनाए जाएंगे?