मंडी,9 मार्च। विद्युत उप-मंडल साईगलू के सहायक अभियन्ता ई. हुक्म चंद ने जानकारी दी है कि साईगलू विद्युत उपमंडल के अंतर्गत 22-केवी कोटली फीडर की उच्च ताप लाइनों का 11 मार्च को मरम्मत कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन कोटली, भरगांव, डवाहन, कून, कोट, माहन, लागधार, कड़कोह, सताहन, सुराड़ी, कुशमल, सैण, ढंढाल, समराहन, सलेतर, कसाण, साईगलू व आसपास के क्षेत्र में पूरा दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने संबंधित क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-281221 पर संपर्क कर सकते हैं।