विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ खेलों में प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक- प्रो. चंद्र कुमार

Read Time:7 Minute, 15 Second

धर्मशाला। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग (विमेन) चैंपियनशिप 2022-2023 का शुभारंभ आज स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के इनडोर स्टेडियम में हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि, कृषि एवं पशु पालन मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार प्रो. चंद्र कुमार द्वारा मशाल जला कर किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. हरमोहिंदर सिंह बेदी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. पी. बंसल, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा (बतौर विशिष्ठ अतिथि), धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा और शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया (विशेष अतिथि) मौजूद रहे । इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों से सौ से अधिक टीमें भाग ले रही हैं।

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और खेलों की बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विश्वविद्यालयों को छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा और शोध के साथ साथ खेलों के क्षेत्र में भी आगे ले जाने की जरूरत है। कुछ निजी विश्वविद्यालयों के द्वारा जाली डिग्रियां देने के वजह से शिक्षा जगत पर धब्बा लगा है। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कार्य अत्यंत सराहनीय है और इस प्रकार के आयोजन से प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है। युवाओं में खेल भावना का विकास कर हम देश की बाग़डोर अच्छे हाथों में सौंप सकते हैं।

वहीं स्पोर्ट्स मीट के कार्यक्रम अध्यक्ष विश्वविद्याल के कुलाधिपति हरमोहिंद्र सिंह बेदी ने कहा कि खेलों के द्वारा संस्कृति को दर्शाया जाता है। खेलों से अनेक रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं और खेलकूद प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाती हैं। प्रो बेदी ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बंसल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयोसों की वजह से विश्वविद्यालय नित नए आयामों को छू रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लगू करके विश्व विद्यालय राष्ट्र निर्माण में अग्रणीय भूमिका नभा रहा है।

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि प्रो. बलदेव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को कहा कि शिक्षा खेलों के बगैर अधूरी है और यह प्रतियोगिता देश की नारी शक्ति के लिए समर्पित है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था और आज विमेन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग का आगाज़ होना एक सुखद संयोग है। साथ ही उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही अवधारणा पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे होंगे खराब अब बदल चुकी है और इस क्षेत्र में नाम कमाने वाले कई खिलाड़ी अब औरों के लिए आदर्श बन चुके हैं।

विशेष अतिथि धर्मशाला के स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने कहा की विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का जल्द निर्माण होना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागीयों का हिमाचल में स्वागत करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की सहायत की जरूरत होगी तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। वहीं विशेष अतिथि शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपने स्वागत संबोधन में विश्वविद्याल के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण कार्या जोर-शोर से प्रगति पर है और आने वाले वर्षों में यहां पर कक्षाएं शुरू हो जाएंगी । विश्वविद्याल शोध के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहा है और यही वजह है कि विश्वविद्याय का h-index काफी अच्छा है और इसके लिए उन्होंने यहां पर कार्यरत प्राध्यापकों की सराहना की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रतिस्पर्धा में सच्ची खेल भावना का परिचय दे कर एक मिसाल भी पेश करनी है। यह दूसरा मौका है जब विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जो कि गर्व की बात है और इन खेलों की मजबानी के लिए उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ का धन्यावाद किया। धन्यवाद् ज्ञापन विश्वविद्यालय के खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अम्बरीश महाजन, वित्त अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post साईगलू़ व आसपास के क्षेत्र में 11 मार्च को बिजली बंद  
Next post पीडब्ल्यूडी के मकैनिकल वर्कशाॅप जलग्रां भवन की नीलामी 20 मार्च को
error: Content is protected !!