चीन पर बरसे, अमेरिका से मांगी माफी. US अधिकारियों से मिले इमरान बोले- ‘प्लीज मुझे PM बना दो’ 3hr2 shares

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खानऔर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के बीच एक कथित गुप्त बैठक का खुलासा हुआ है.
इस बैठक में इमरान खान ने अमेरिका पर सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रचने का आरोप लगाने के लिए माफी मांगी है. इतना ही नहीं बैठक में इमरान ने कथित तौर पर चीन पर निशान साधा और उसे दुश्मन देश बताया. एक निजी वेबसाइट ‘द कोशेंट’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में कैलिफोर्निया के स्पीकर समेत तीन से चार डेमोक्रेटिक सदस्य शामिल थे. हालांकि इस गुप्त बैठक में हुई बातचीत के ब्यौरे की डिटेल सामने नहीं आई है. इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया कि इस मुलाकात का अनुरोध इमरान खान ने किया था या नहीं.

पाकिस्तान का असली दुश्मन चीन, हमें बर्बाद किया- इमरान

रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग के दौरान अमेरिकी सदस्यों के सामने इमरान ने कहा, ”अब मुझे एहसास हुआ कि पाकिस्तान का असली दुश्मन चीन है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बर्बादी की कगार पर लाने के लिए चीन जिम्मेदार है. चीन ने ही पाकिस्तान को सीपीईसी और कर्ज के जाल में फंसाया. अगले चुनाव में हम चीनियों को सबक सिखाएंगे.”प्लीज-प्लीज मुझे प्रधानमंत्री बना दीजिए- इमरान

इमरान ने आगे कहा, ”प्लीज-प्लीज मुझे प्रधानमंत्री बना दीजिए. मुझे खेद है कि मैंने सत्ता में आने के लिए आपकी सरकार के खिलाफ झूठ बोला. मेरा मतलब यह नहीं था. यह सिर्फ राजनीति थी, यह आप जानते हैं. मुझे यकीन है कि आप मेरी बात तो समझते हैं. आप अच्छे लोग हैं. चीनी वास्तव में बुरे लोग हैं. वह अब महान अमेरिका को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे सत्ता में वापस लाएं. मैं उन्हें 90 दिनों में खत्म कर दूंगा.”इमरान खान ने कहा, ”मेरी तमाम कोशिशों के उलट आसिम मुनीर नए आर्मी चीफ बन गए हैं, वो जनरल बाजवा की तरह मेरा साथ नहीं देते. मीडिया और जनता मेरे साथ नहीं है. सभी राजनीतिक दल मेरे खिलाफ हैं और वह सभी बदमाश हैं. मैं आपकी एकमात्र आशा हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नौकरी बदलने से बन गए हैं कई EPF अकाउंट, तुरंत करा लें मर्ज, वरना होगी परेशानी
Next post क्‍या है बयो-जेल, जिससे हार्टअटैक के बाद रिपेयर किया जा सकेगा दिल