हमीरपुर में एमबीए मार्केटिंग के साक्षात्कार 21 को

हमीरपुर 16 मार्च। गुजरात के जामनगर की प्रसिद्ध कंपनी मैसर्स वीनस वालव्स इंडस्ट्रीज चार पदों को भरने के लिए 21 मार्च को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू लेगी।
जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि कंपनी ने इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एमबीए (मार्केटिंग) रखी है। चयनित उम्मीदवारों को 20 से 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन तथा टीए-डीए अलग से दिया जाएगा। इन उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र भारत में कहीं भी हो सकता है। युवा परामर्शदाता अनीश जसवाल ने बताया कि मार्केटिंग में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है। इसलिए पात्र युवा इस साक्षात्कार में अवश्य भाग लें।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पात्र युवा सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं बायोडाटा की कॉपी तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंंबर 8591345920 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खाद्य सुरक्षा मानकों की अनुपालना पर दिया जाए विशेष बल : एडीसी
Next post वन परिक्षेत्र भटियात की अनूठी पहल